(पूर्व नक्सलियों के नियुक्ति पत्र वाले में जोड़)हजारीबाग ओपेन जेल में सजा काट रहे जिन 30 नक्सलियों के परिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री ने उपहार भी दिया. जिनके परिवार को उपहार दिया गया, उनमें मार्शल टूटी, संजय प्रमाणिक, चांद महतो, एतवा मुंडा, भोला पाल, सीताराम मुंडा, त्रिलोचन सिंह मुंडा, हरिपदो सिंह मुंडा, अर्जुन मिरधा, राम लोहरा, सुखराम सिंह मुंडा, रेशमी महली, मधु मुंडा उर्फ रोहित, दीपक उर्फ निशांत, सुखराम लोहरा, स्व शंकर पुराण, ब्रिज महतो, किशोर मुंडा, रामपदो लोहरा, प्रवीण कुमार भगत, रमेश प्रमाणिक, शिवनारायण महतो, रंगलाल मुंडा उर्फ हाथी, पीतांबर महतो उर्फ प्रीतम महतो, गुरुवारी कुमारी, पंकज मुंडा, बाबू मणी सिंह,जोसेफ पूर्ति, शंकर साहू, लखन यादव का परिवार शामिल हैं. 68 नक्सलियों ने किया है सरेंडरराज्य में कुल 68 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. उनमें अधिकतर नक्सलियों पर कई केस में रिहाई बाकी है. इस कारण अन्य को नौकरी नहीं मिल सकी है. इधर रेशमी महली ने बताया कि उसने वर्ष 2012 में सरेंडर किया था. 15 अगस्त 2013 को पुलिस विभाग की ओर से समाहरणालय में एक कैंटीन खुलवाया गया था. उसने बताया कि चाईबासा में उसका एक मामला है. उसे वह रांची कोर्ट में ट्रांसफर करने के लिए आवेदन दे चुकी है, लेकिन केस ट्रांसफर नहीं होने के कारण परेशानी हो रही है. उस केस में रिहाई होने के बाद नौकरी मिल जायेगी. अभी वह जमानत पर है. सीएम की मंजूरी के बाद हुई नियुक्ति : प्रवीण सिंहडीआइजी प्रवीण कुमार ने कहा कि 18 फरवरी 2009 को सरेंडर पॉलिसी के तहत उपयुक्त नक्सलियों ने सरेंडर किया था. अधिकतर नक्सलियों पर कई केस हैं. वे सभी केस में रिहा होते हैं और सरेंडर पॉलिसी की सारी अर्हता पूरी करते हैं, तो उन्हें भी नौकरी मिल जायेगी. उन्होंने कहा कि हमलोगों ने सरेंडर पॉलिसी के तहत नौकरी का प्रस्ताव बना कर मुख्यमंत्री के पास भेजा था, जिसे उन्होंने तुरंत मंजूरी दे दी. इस कारण नक्सलियों को नियुक्ति दी जा सकी.
BREAKING NEWS
जिन 30 नक्सलियों के परिवार को उपहार दिया गया
(पूर्व नक्सलियों के नियुक्ति पत्र वाले में जोड़)हजारीबाग ओपेन जेल में सजा काट रहे जिन 30 नक्सलियों के परिवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन व स्वास्थ्य मंत्री ने उपहार भी दिया. जिनके परिवार को उपहार दिया गया, उनमें मार्शल टूटी, संजय प्रमाणिक, चांद महतो, एतवा मुंडा, भोला पाल, सीताराम मुंडा, त्रिलोचन सिंह मुंडा, हरिपदो सिंह मुंडा, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement