रांची : राज्य सरकार ने कल्याण सचिव से चतरा में की गयी सरकारी राशि की गबन के मामले में रिपोर्ट मांगी है. वित्त विभाग की प्रधान सचिव राजबाला वर्मा ने कल्याण सचिव से चतरा के सेवानिवृत्त प्रखंड कल्याण पदाधिकारी मिथिलेश मिश्र की ओर से 1.40 करोड़ रुपये का हिसाब नहीं दिये जाने पर जानकारी मांगी है. उन्होंने दोषी कर्मियों, पदाधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने का निर्देश भी दिया है.
श्रीमती वर्मा ने कहा है कि सेवानिवृत्त पदाधिकारी के पास निर्माण कार्य की अग्रिम राशि की 1.33 करोड़ और छात्रवृत्ति अग्रिम के 7.80 लाख रुपये थे, जिसकी वसूली नहीं की गयी. उन्होंने कहा है कि महालेखाकार कार्यालय की ओर से इस संबंध में रिपोर्ट मांगी गयी है.
इसमें फरजी छात्रवृत्ति की राशि का भुगतान करने, वितरण के लिए रखी गयी साइकिल की बिक्री खुले बाजार में करने, गैर सरकारी संस्था उत्सव को प्रोटोटाइप योजना के तहत 28.96 लाख रुपये दिये जाने और अन्य मामलों पर रिपोर्ट मांगी गयी है. उन्होंने कहा है कि जिले से सरकार को 7.95 करोड़ रुपये का गबन किया गया है. इसमें कई योजनाएं शामिल हैं.