13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दीवार को बनाया कैनवास, दिया स्वच्छता का संदेश

तसवीर अमित दास-कलाकारों ने दीवारों पर पेंटिंग कर स्वच्छता अभियान की शुरुआतवरीय संवाददाता रांचीशहर के प्रबुद्ध कलाकारों ने बुधवार को पेंटिंग के जरिये राजधानी में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की. इस बार उनके हाथों में कूंची तो थी मगर कैनवास की जगह दीवारें थीं. कलाकारों ने जेपीएससी की चहारदीवारी को साफ किया, आकर्षक तसवीर […]

तसवीर अमित दास-कलाकारों ने दीवारों पर पेंटिंग कर स्वच्छता अभियान की शुरुआतवरीय संवाददाता रांचीशहर के प्रबुद्ध कलाकारों ने बुधवार को पेंटिंग के जरिये राजधानी में स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की. इस बार उनके हाथों में कूंची तो थी मगर कैनवास की जगह दीवारें थीं. कलाकारों ने जेपीएससी की चहारदीवारी को साफ किया, आकर्षक तसवीर बनायीं और उसमें रंग भरे. आते-जाते लोग खड़े होकर कलाकारों द्वारा बनायी गयी तसवीरों को निहारते रहे. इन तसवीरों में पर्यावरण, हरियाली व झूमर नृत्य को दर्शाया गया है. कलाकारों ने बताया कि दीवारों पर केवल विज्ञापन व फिल्म के पोस्टर चिपके रहते हैं. इससे दीवारें गंदी दिखती हैं. यह आयोजन कार्ड्स (छोटानागपुर आर्ट्स रिसर्च डेवलपमेंट सोसाइटी) की ओर से किया गया था. इसका नेतृत्व वरिष्ठ शिल्पकार हरेन ठाकुर कर रहे थे. श्री ठाकुर ने कहा कि नगर निगम दीवार उपलब्ध करा दे, तो यह अभियान आगे भी जारी रहेगा. इस अभियान मेंं अमिताभ मुखर्जी, सपना दास, मनोज सिन्हा, मीना पाल, विनोद रंजन,विश्वनाथ चक्रवर्ती व प्रवीण कर्मकार समेत कई कलाकार शामिल थे.क्या कहते हैं कलाकार:दीवारों पर विज्ञापन व पोस्टर लगे होने से देखने में खराब लगता है. इसलिए हमने सभी दीवारों को स्वच्छ बनाने का अभियान शुरू किया है. इसकी शुरुआत जेपीएससी की चहारदीवारी से की गयी है. हरेन ठाकुरपूरे देश में स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है. इस अभियान में हम सभी ने अपनी भागीदारी दी है. दीवारों में ही तसवीरें बनाकर इस अभियान की शुरुआत की गयी है, ताकि, लोगों में जागरूकता आये कि दीवारों को भी सुंदर रखें.मनोज सिन्हासभी कलाकार कंसेप्ट लेकर तसवीरें बनाये हैं. इस आयोजन का उद्देश्य केवल तसवीरें बनाकर लोगों को आकर्षित करना नहीं बल्कि दीवारों को गंदा नहीं करने का संदेश देना है. इसके जरिये लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया है.प्रवीण कर्मकारदीवारों में तसवीरें बनाकर हमने स्वच्छ भारत अभियान की शुरुआत की है. हमलोगों ने दीवारों को स्वच्छ रखने का निर्णय लिया. दीवारों में आकर्षक तसवीरें बनाकर लोगों को स्वच्छ रखने का संदेश देने का प्रयास किया है.सपना दास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें