12.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्ड स्टोर की जगह बनेंगी 63 नयी दुकानें

रांची : पंडरा कृषि बाजार के टर्मिनल यार्ड के समीप अब कोल्ड स्टोर का निर्माण नहीं होगा. कोल्ड स्टोर के लिए चिह्न्ति इस भूमि पर अब 63 नयी दुकानों का निर्माण किया जायेगा. उक्त निर्णय मंगलवार को पंडरा कृषि बाजार बोर्ड की सामान्य बैठक में लिया गया. बैठक में बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि […]

रांची : पंडरा कृषि बाजार के टर्मिनल यार्ड के समीप अब कोल्ड स्टोर का निर्माण नहीं होगा. कोल्ड स्टोर के लिए चिह्न्ति इस भूमि पर अब 63 नयी दुकानों का निर्माण किया जायेगा. उक्त निर्णय मंगलवार को पंडरा कृषि बाजार बोर्ड की सामान्य बैठक में लिया गया.
बैठक में बोर्ड के सदस्यों ने कहा कि कोल्ड स्टोर के पंडरा में बनने से राजधानी के वैसे क्षेत्र के लोगों को फायदा नहीं होगा. जहां सब्जी उत्पादन होता है. इसलिए उन किसानों को फायदा पहुंचाने के लिए कोल्ड स्टोर का निर्माण पिठौरिया या ब्रांबे में किया जाये. बैठक में पंडरा कृषि बाजार बोर्ड की पिछली बैठक की संपुष्टि की गयी. साथ ही शहर के ग्रामीण इलाके में बनाये गये हाट बाजारों तक पहुंच पथ बनाने के लिए स्थल निरीक्षण करने का निर्णय लिया गया. बैठक में बाजार के सचिव गोविंद कांत झा, उपाध्यक्ष राधाकांत तिवारी, बिरसा मुंडा, नागेश्वर महतो, संतोष कुमार सिंह आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें