स्थिर लगन में पूजा से होती है आर्थिक समृद्धिमंगलवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग के दौरान ज्योतिषी पीके गुप्ता ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. पाठकों की कुंडली पर चर्चा के साथ उन्होंने शिक्षा, कैरियर, विवाह, आर्थिक समृद्धि पर ज्योतिष परामर्श दिया. उन्होंने बताया कि किसी भी अंगूठी या रत्न धारण करने से पहले उस रत्न या अंगूठी के बारे में सही ज्ञान होना जरूरी है. दीपावली पूजा पर पूजा संबंधी तैयारी पर उन्होंने बताया कि इस साल दीपावली गुरुवार को मनायी जा रही है. गुरुवार को लक्ष्मी का दिन भी बोला जाता है. इस दिन चित्रा का भी नक्षत्र है. दिन भर का समय दीपावली पूजन के लिए शुभ व उत्तम है. ऐसा माना जाता है कि स्थिर लगन में पूजन से घर में लक्ष्मी स्थायी रूप से निवास करती है. अत: स्थिर लगन में ही पूजा की जानी चाहिए. पूजन के लिए मां लक्ष्मी की मूर्ति खरीदने के पूर्व इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि मूर्ति का चेहरा हंसमुख हो. पूजन के समय कुबेर यंत्र तथा कनकधारा यंत्र भी स्थापित करना चाहिए. मूर्ति स्थापित करने के समय मुख्य रूप से यह ध्यान रखें कि लक्ष्मी की बायीं ओर ही गणेश की मूर्ति स्थापित की जाये. लक्ष्मी पूजन में विशेष रूप से कमलगट्टा की माला से लक्ष्मी मंत्र का जाप करना चाहिए. तालाबों में पाये जानेवाली जलकुंभी को पीले वस्त्र में लपेट कर लक्ष्मी जी की पूजा करते समय रखें. पूजा के बाद उसे ईशान कोण में लटका देना चाहिए. ऐसी मान्यता है कि ऐसा करने से सालों भर उस परिवार में जलकुंभी की तरह धन का आगमन एवं व्यापार की वृद्धि होती है.
BREAKING NEWS
21 अक्तूबर ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग
स्थिर लगन में पूजा से होती है आर्थिक समृद्धिमंगलवार को प्रभात खबर कार्यालय में ऑनलाइन ज्योतिष काउंसलिंग के दौरान ज्योतिषी पीके गुप्ता ने पाठकों के सवालों के जवाब दिये. पाठकों की कुंडली पर चर्चा के साथ उन्होंने शिक्षा, कैरियर, विवाह, आर्थिक समृद्धि पर ज्योतिष परामर्श दिया. उन्होंने बताया कि किसी भी अंगूठी या रत्न धारण […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement