29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लापुंग में युवक की हत्या

ससुराल में रह रहा था जलेश्वर साहू, दो अन्य व्यक्ति लापतारांची : लापुंग थाना क्षेत्र के लालगंज गांव निवासी जलेश्वर साहू (30) की शुक्रवार की देर रात मालगो में हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जाता है. हत्या बोल्डर से सिर कूच कर की गयी. इस हत्या के बाद से मालगो […]

ससुराल में रह रहा था जलेश्वर साहू, दो अन्य व्यक्ति लापता
रांची : लापुंग थाना क्षेत्र के लालगंज गांव निवासी जलेश्वर साहू (30) की शुक्रवार की देर रात मालगो में हत्या कर दी गयी. हत्या का कारण आपसी विवाद बताया जाता है. हत्या बोल्डर से सिर कूच कर की गयी. इस हत्या के बाद से मालगो गांव के कुलदीप साहू और बिजिला साहू लापता हैं.

स्थानीय लोगों को आशंका है कि जलेश्वर की हत्या कर अपराधियों ने दोनों का अगवा कर लिया. वहीं, पुलिस को शक है कि कुलदीप साहू और बिजिला साहू ने ही अपराधियों को जलेश्वर साहू की पहचान करायी है. इसकी जानकारी गांववालों को मिल चुकी थी. इस वजह से दोनों गायब हो गये हैं. कुलदीप साहू पुराना अपराधी है.

पुलिस इस हत्याकांड पीछे पीएलएफआइ के उग्रवादियों की भूमिका पर भी जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक जलेश्वर साहू दो-तीन वर्षो से मालगो स्थित अपनी ससुराल में रह रहा था. वह शुक्रवार की रात अपनी पत्नी के साथ घर पर था, तभी कुछ लोग हथियार से लैस होकर उसके घर पहुंचे.

जलेश्वर साहू को पूछताछ के बहाने वे अपने साथ ले गये. इसके बाद घर से कुछ दूरी पर स्थित निर्माणाधीन कुएं के समीप हत्या कर दी. हत्या की सूचना शनिवार को लापुंग पुलिस को मिली. पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें