मांडर : थाना क्षेत्र मे चीलटोली के समीप शनिवार को करंट लगने से 13 वर्षीय बबलू उरांव की मौत हो गयी. वह कंदरी के नवाटोली का रहने वाला था और मध्य विद्यालय कंदरी में छठी कक्षा का छात्र था.
घटना शाम 5:30 बजे की है. बताया जा रहा है कि बबलू उरांव (पिता जतरू उरांव) चीलटोली के समीप मवेशी चरा रहा था. इसी क्रम में वह वहां गिरे धारा प्रवाहित तार के संपर्क में आ गया. ग्रामीणों के अनुसार 440 वोल्ट लाइन का यह तार चार-पांच दिन से सड़क किनारे गिरा हुआ था, लेकिन इसे हटाया नहीं गया.
इधर, गुस्साये लोगों ने घटनास्थल के ही निकट एनएच 75 को करीब 45 मिनट तक जाम रखा. वे मृतक के परिजनों को मुआवजा देने व जाम स्थल पर बिजली विभाग के एसडीओ का बुलाने की मांग कर रहे थ़े.
मुखिया शंभु महली व अन्य लोगों ने पहल की और बिजली विभाग के एसडीओ प्रवीण उरांव से फोन पर बात की. मुआवजा देने व तार शीघ्र बदलने के आश्वासन के बाद ग्रामीण शांत हुए और जाम हटा लिया गया.