रांची. यदि आप ऐसे क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं, जिसमें ग्लैमर के साथ-साथ पैसा भी हो. साथ ही मुफ्त हवाई यात्रा हो, तो आप एयर हॉस्टेस या फ्लाइट स्टीवर्ड बन कर अपने सपने को साकार कर सकते हैं. एयर हॉस्टेस का काम जहाज में यात्रियों की सहायता और मार्गदर्शन करना है. जॉब प्रोफाइलएयर हॉस्टेस/फ्लाइट स्टीवर्ड दोनों का काम एक ही तरह का होता है. केबिन क्रू के पुरु ष को फ्लाइट स्टीवर्ड और महिला को एयर हॉस्टेस कहा जाता है. एयर हॉस्टेस का काम सीट बेल्ट बांधने-खोलने संबंधी निर्देश देने के अलावा, सुरक्षा संबंधी जानकारी प्रदान करना, समय-समय पर खाना, नाश्ता और पेय पदार्थ परोसना है. साथ ही धैर्य से यात्रियों की शिकायत सुनकर उनका निदान भी करना होता है.व्यक्तिगत योग्यताबतौर एयर हॉस्टेस या फ्लाइट स्टीवर्ड के लिए जरूरी है आप आशावादी, बात-चीत में सलीकेदार और मृदुभाषी हों. इसके अलावा आपमें बिना किसी हिचकिचाहट के निर्णय लेने की क्षमता भी होनी चाहिए. कई बार विमान उड़ाते समय कई कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है. अत: यात्रियों में साहस जगाने का विश्वास भी होना चाहिए. उसका अंदरूनी और बाह्य व्यक्तित्व सजा-संवरा होना चाहिए. हमेशा प्रसन्न मुद्रा और सदा मुस्कुराते रहना चाहिए.योग्यताएयर हॉस्टेस के प्रशिक्षण कार्यक्र म के लिए योग्यता 12 वीं है. किंतु डोमेस्टिक और इंटरनेशनल एयरलाइंस ग्रेजुएट उम्मीदवार को प्राथमिकता देते हैं. किसी उम्मीदवार के पास होटल मैनेजमेंट और पर्यटन मैनेजमेंट में डिप्लोमा या डिग्री हो तो उनके चयन की संभावना बढ़ जाती है. धाराप्रवाह अंगरेजी बोलने में सक्षम होना बेहद जरूरी है. इंटरनेशनल एयरलाइंस के लिए किसी विदेशी भाषा जैसे (जर्मन, फ्रेंच, स्पेनिश) की जानकारी होना भी जरूरी है. चयन प्रक्रि याएयर हॉस्टेस की परीक्षा मुख्य रूप से तीन चरण में होती है. सबसे पहले प्रिलिमिनरी इंटरव्यू लिया जाता है, जिसमें पर्सनालिटी की जांच की जाती है. उसके बाद फिजिकल फिटनेस को देखा जाता है, जिसमें लंबाई, वजन आदि की जांच की जाती है. तीसरे चरण में ग्रुप डिस्कशन, स्पीकिंग स्किल और कॉन्फिडेंस आदि की जांच की जाती है. चयनित उम्मीदवारों को तीन से चार महीने को ट्रेनिंग दी जाती है. इसके तहत प्राथमिक उपचार, कस्टमर सर्विस इमरजेंसी लैडिंग आदि का प्रशिक्षण दिया जाता है.फिजिकल योग्यताएयर हॉस्टेस (महिला) का कद 157 सेंटीमीटर और फ्लाइट स्टीवर्ड (पुरु ष) का कद 170 सेंटीमीटर से कम नहीं होना चाहिए. वजन कद के अनुपात में हो. सरकारी एयरलाइंस में एयर हॉस्टेस की सेवा निवृत्ति की उम्र 58 वर्ष और फ्लाइट स्टीवर्ड की उम्र 60 वर्ष निर्धारित है.नौकरी के अवसरनयी-नयी घरेलू और अंतरराष्ट्रीय एयरलाइंस कंपनियों के आने से पर्यटन के साथ-साथ विमान सेवाओं में कुशल केबिन क्रू और एयर हॉस्टेस की मांग बढ़ी है. किसी एक एयर हॉस्टेस के सीनियर फ्लाइट अटेंडेंट बनने और फिर प्रमुख अटेंडेंट बनने के पूरे अवसर होते हैं. भरती के लिए विज्ञापन प्रकाशित भी किये जाते हैं.
BREAKING NEWS
एयर होस्टेस: ग्लैमर के साथ पैसा भी
रांची. यदि आप ऐसे क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं, जिसमें ग्लैमर के साथ-साथ पैसा भी हो. साथ ही मुफ्त हवाई यात्रा हो, तो आप एयर हॉस्टेस या फ्लाइट स्टीवर्ड बन कर अपने सपने को साकार कर सकते हैं. एयर हॉस्टेस का काम जहाज में यात्रियों की सहायता और मार्गदर्शन करना है. जॉब प्रोफाइलएयर हॉस्टेस/फ्लाइट […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement