एजेंसियां, नयी दिल्लीवित्त मंत्री अरुण जेटली इस महीने अंत तक शीर्ष आयकर आयुक्तों के साथ समीक्षा तथा आगे की रणनीति पर बैठक आयोजित कर सकते हैं, ताकि राजस्व संग्रह में तेजी लायी जा सके. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने देश के सभी प्रधान मुख्य आयुक्तों और आयकर विभाग के मुख्य आयुक्तों से कहा है कि वे बैठक के पहले अपने संबंधित क्षेत्रों में कर संग्रह की स्थिति के बारे में ताजा रिपोर्ट तैयार करें.एक वरिष्ठ आयकर अधिकारी ने कहा कि यह बैठक संभवत: इस महीने के आखिरी सप्ताह में होगी. इसकी तिथि जल्द तय होगी. इस बीच सीबीडीटी ने सभी मुख्य आयुक्तों से कहा है कि वे अपने क्षेत्रों में कर संग्रह का ताजा आंकड़ा तैयार करें. अधिकारी ने कहा कि बैठक में न सिर्फ अब तक हुए काम की समीक्षा होगी, बल्कि इसमें आगे की रणनीति भी तैयार होगी, जिससे ऐसे प्रयासों में तेजी आये.आयकर विभाग की शीर्ष नीति निर्माण संस्था सीबीडीटी ने इन अफसरों से कहा है कि हर क्षेत्र से प्राप्त राजस्व संग्रह की स्थिति रपट तैयार करें ताकि वित्त मंत्री और विभाग के शीर्ष अधिकारियेां के बीच विस्तार से चर्चा हो सके. अधिकारी ने कहा कि उम्मीद है कि मंत्री के साथ इस बैठक के दौरान अधिकारियों के साथ चालू वित्त वर्ष के शेष महीनों में राजस्व संग्रह बढ़ाने का खाका तैयार होगा. चालू वित्त वर्ष में इस क्षेत्र की दिक्कतों और उपलब्धियों पर भी चर्चा होगी. यह दूसरा मौका है, जब जेटली आयकर विभाग के क्षेत्रीय प्रमुखों से मुलाकात कर रहे हैं. इससे पहले जून में उन्होंने सालाना सम्मेलन के दौरान उनसे मुलाकात की थी. सरकार ने 2014-15 के लिए 7,36,221 करोड़ रुपये के प्रत्यक्ष कर संग्रह का लक्ष्य रखा था, जो पिछले वित्त वर्ष के संशोधित अनुमान के मुकाबले 15 प्रतिशत अधिक है.
BREAKING NEWS
जेटली करेंगे राजस्व संग्रह की समीक्षा बैठक
एजेंसियां, नयी दिल्लीवित्त मंत्री अरुण जेटली इस महीने अंत तक शीर्ष आयकर आयुक्तों के साथ समीक्षा तथा आगे की रणनीति पर बैठक आयोजित कर सकते हैं, ताकि राजस्व संग्रह में तेजी लायी जा सके. आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने देश के सभी प्रधान मुख्य आयुक्तों और आयकर विभाग के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement