फोटो—कौशिकशहीद सम्मान संध्या पर बॉलीबुड के कलाकारों ने दिखाया जलवा संवाददाता, रांचीरांची. पुलिस सम्मान समारोह की शहीद संध्या के मौके पर रविवार को सुर और संगीत का ऐसा महफिल सजा घंटों लोगों के पांव थिरकते रहे. देर रात तक लोग मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में जम रहे. सुनिधि के सुर, मनोज तिवारी के लोकगीत पर लोग तो झूमे ही, एहसान कुरैशी के ठिठोली पर भी लोग हंसते-हंसते लोट-पोट हो गये. कार्यक्रम का शुभारंभ मनोज तिवारी के गीत इंटनेशनल लिट्टी-चोखा जे ना खइलस..से शुरू हुआ. इसके बाद उन्होंने ए चंपा-चमेली और जिय तु बिहार के लाला…गीत गाये, जिस पर शहीद के परिजन एवं राजधानी के लोगों ने जमकर लुत्फ उठाया. रंगारंग रोशनी के बीच आयोजित इस कार्यक्रम में लोगों के पांव थिरकते रहे. इसके बाद बारी आयी एहसान कुरैशी की. उन्होंने अपने अंदाज में एक से बढ़ कर चुटकुले सुनाये, जिस पर लोग खूब हंसे. उन्होंने कैमरामैन पर चुटकी लेते हुए कहा: दुनिया का सबसे बड़ा कैमरामैन वही होता है, जिसे दूसरों के घरों में झांकने की आदत होती है. इसके बाद कई कलाकारों में अपनी अदा से लोंगों का दिल जीता. राजेश खन्ना और अमरीश पुरी जैसे सितारों के अंदाज की नकल कर कलाकारों ने दर्शकों को बांधे रखा. इसके बाद राकेश नेने जैसे कलाकारों ने अपने गीतों से लोगों को आकर्षित किया. कार्यक्रम का संचालन शिवम, कोयना मित्रा एवं रवि राज ने किया. डीजीपी राजीव ने भी अपनी प्रस्तुति से लोगों को आनंदित किया. साउंड सिस्टम ने बिगाड़े मिजाजसमारोह में खराब साउंड सिस्टम के कारण कई बार लोगों का मिजाज बिगड़ा ही, अदाकारों को काफी परेशानी हुई. मनोज तिवारी कार्यक्रम के दौरान कई बार परेशान दिखे. उन्होंने स्टेज पर यहां तक कह दिया कि अगली बार आयोजन में साउंड सिस्टम को दुरुस्त किया जाये, ताकि अदाकारों को परेशानी न हो. स्मारिका का हुआ विमोचनकार्यक्रम के दौरान स्मारिका का विमोचन किया गया, जिसमें फिल्म निर्देशक प्रकाश झा, इम्तियाज अली, मनोज तिवारी, पूर्व सीएम शिबू सोरेन, मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन, शत्रुघ्न सिन्हा, एहसान कुरैशी, विष्णु देवा, मुख्य सचिव सजल चक्रवर्ती, डीजीपी राजीव कुमार, कमल नयन चौबे, अखिलेश पांडेय, जितेंद्र सिंह, कमल किशोर, सुनील कुमार सिंह, अनिल पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे.
BREAKING NEWS
कोयना मित्रा ने राजधानी के युवाओं को जम कर झुमाया
फोटो—कौशिकशहीद सम्मान संध्या पर बॉलीबुड के कलाकारों ने दिखाया जलवा संवाददाता, रांचीरांची. पुलिस सम्मान समारोह की शहीद संध्या के मौके पर रविवार को सुर और संगीत का ऐसा महफिल सजा घंटों लोगों के पांव थिरकते रहे. देर रात तक लोग मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम में जम रहे. सुनिधि के सुर, मनोज तिवारी के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement