29.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

17 लड़कियों को दिल्ली ले जा रहा एजेंट गिरफ्तार

रांची/कानपुर : रेलवे पुलिस ने कानपुर के सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 17 नाबालिग लड़कियों को उतारा, जिन्हें घरेलू कामकाज के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था. लड़कियों को सामाजिक संस्था चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया तथा उनके माता पिता को सूचित कर दिया गया. इस सिलसिले में पुलिस […]

रांची/कानपुर : रेलवे पुलिस ने कानपुर के सेन्ट्रल रेलवे स्टेशन पर रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से 17 नाबालिग लड़कियों को उतारा, जिन्हें घरेलू कामकाज के लिए दिल्ली ले जाया जा रहा था.

लड़कियों को सामाजिक संस्था चाइल्ड लाइन को सौंप दिया गया तथा उनके माता पिता को सूचित कर दिया गया. इस सिलसिले में पुलिस ने पांच युवकों और एक महिला को हिरासत में लिया है.

जीआरपी पुलिस के सर्किल आफिसर डीएसपी सुरेन्द्र तिवारी ने आज बताया कि रेलवे पुलिस को ऐसी सूचना मिली थी कि कल शाम रांची से दिल्ली जाने वाली रांची संपर्क क्रांति एक्सप्रेस पर दर्जनो लड़कियां मजदूरी कराने के लिये दिल्ली ले जाई जा रही हैं. जीआरपी की टीम ने ट्रेन के यहां पहुंचते ही उसे चारों तरफ से घेरकर एक एक डिब्बे की तलाशी ली.

तलाशी के दौरान एक डिब्बे से संदिग्ध हालत में 17 लड़कियां मिलीं. इन लड़कियों से पूछताछ में मालूम हुआ कि इन्हें मजदूरी और घरों में काम करने के लिये दिल्ली ले जाया जा रहा था. इनके साथ मौजूद एक महिला परमीत देवी के साथ पांच पुरुष मुंडा, राजेश, विजय सिंह, मनोज और परमानंद को पुलिस ने हिरासत में ले लिया और उनसे पूछताछ की जा रही है.

तिवारी ने बताया कि ट्रेन से उतारे गए लोगों ने पूछताछ में बताया कि ट्रेन से 108 और लड़कियों को दिल्ली ले जाया जा रहा है लेकिन तब तक ट्रेन दिल्ली के लिये रवाना हो चुकी थी. इस बारे में दिल्ली पुलिस को जानकारी दे दी गयी.उन्होंने बताया कि पकड़ी गयी सभी 17 लड़कियों को चाइल्ड लाइन नामक संस्था को सौंप दिया गया है तथा इनके घरवालों को सूचित कर दिया गया है. रेलवे पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें