11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आजसू ही कर सकती है विकास: रोशन

भदानीनगर-1 बैठक में उपस्थित लोग.भदानीनगर.चैनगडा पंचायत भवन में रविवार को आजसू की पंचायतस्तरीय आमसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता फूलमनी देवी व संचालन यदुनंदन महतो ने की. मुख्य अतिथि रौशन लाल चौधरी ने कहा कि आजसू पार्टी ही बड़कागांव विसव झारखंड का विकास कर सकती है. कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बड़कागांव क्षेत्र […]

भदानीनगर-1 बैठक में उपस्थित लोग.भदानीनगर.चैनगडा पंचायत भवन में रविवार को आजसू की पंचायतस्तरीय आमसभा का आयोजन किया गया. अध्यक्षता फूलमनी देवी व संचालन यदुनंदन महतो ने की. मुख्य अतिथि रौशन लाल चौधरी ने कहा कि आजसू पार्टी ही बड़कागांव विसव झारखंड का विकास कर सकती है. कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में बड़कागांव क्षेत्र में जनता के सहयोग से आजसू जीत हासिल करेगी. उन्होंने कहा कि जीत के बाद चैनगडा व भुरकुंडा को प्रखंड बनावाऊंगा. आमसभा में आजसू के विजय कुमार साहू, सुदर्शन महतो, विंदेश बेदिया, द्वारिका महतो आदि कई लोगों ने अपने विचार प्रकट किये. मौके पर दर्जनाों महिलाओं समेत कई लोगों ने आजसू का दामन थामा. शामिल होने वालो में जोहरा खातून, प्रियंका कुमारी, शीला देवी, सुनीता, कुंती, लक्ष्मी, गीता, सुनीता, पोमिन, अंजली, पार्वती, आरती, बसंती, शांति, पारो, सालको, सुगंती, सरिता, उषा, अनीता, बानो सहित विंदेश्वर, चंद्रदेव, राथो, भूषण, विनोद, उमेश, वाजिद आदि शामिल है. मौके पर वाजिद अंसारी, छोटेलाल बेदिया, रहमत उल्लाह, ललित महतो, उमेश महतो, शांति देवी, बसंती देवी, संतोषी देवी आदि मौजूद थी. किसानाों को दिया गया प्रशिक्षणभदानीनगर-2 किसानों को प्रशिक्षण देते लोग.भदानीनगर. ग्रामीण सेवा संघ के तत्वावधान में किसानों की बैठक सांकी गांव में नाबार्ड प्रायोजित बाडी कार्यक्रम के तहत हुई. मौके पर संस्था के परियोजना समन्वयक पिंटू लाल ने प्रति जमीन को बारी बनाकर उन्नत खेती करने के लिए किसानों को प्रेरित किया. कृषि विशेषज्ञ रमेश कुमार, सुरेश प्रसाद ने किसानों को मटर, आलू की खेती करने पर जोर देते हुए फसल की बीमारी के बचाव के बारे में कई जानकारी दी. मौके पर संजय बेदिया, भोला बेदिया, रविदास बेदिया, सकीचंद बेदिया, रमेश बेदिया, विजय, मेघलाल, पान बड़ाइक आदि उपस्थित थे.मुखिया ने किया पथ का शिलान्यास भदानीनगर -3 पथ का शिलान्यास करती मुखिया.भदानीनगर. पतरातू प्रखंड के सुदुरवर्ती गांव कोडी में मुख्यमंत्री योजना के तहत पीसीसी पथ व ईट सोलिंग पथ का शिलान्यास हुआ. शिलान्यास मुखिया उर्मिला देवी ने किया. मौके पर मुखिया ने निर्माण कार्य में ग्रामीणों से सहयोग करने की अपील की. मौके पर ग्रामीण राजू मुंडा, हिरू बेदिया, छोटेलाल करमाली, देवलाल मुंडा, भुटका मुंडा, रझनाथ बेदिया, दशई बेदिया, कामेश्वर मुंडा, बिगल ठाकुर, रतना मुंडा आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें