पथ निर्माण विभागप्रमुख संवाददाता, रांचीपथ निर्माण विभाग ने पैकेज के बजाय छोटी-छोटी योजनाओं का टेंडर निकाला है. विभाग ने पैकेज को तोड़ दिया है. अब दो-तीन योजनाओं को मिला कर टेंडर निकाला जा रहा है. सारी योजनाएं रांची शहर से संबंधित हैं. पूर्व में सारी योजनाओं को मिला कर 110 करोड़ रुपये की टेंडर निकाला गया था. करीब 25 योजनाएं इसमें शामिल थीं. रेट काफी अधिक हो जाने पर इस पैकेज को तोड़ दिया गया है. अब छोटी-छोटी योजनाओं का टेंडर निकाला जा रहा है.चार टेंडर निकलापहले टेंडर में हरमू व आसपास की सड़कों व नाली का टेंडर निकाला गया है. इसमें सहजानंद चौक से कडरू जानेवाली सड़क का टेंडर निकला है. जिसमें नाली का भी निर्माण कराना है. वहीं इसके आसपास की सड़कें हैं, जिसे चौड़ा करना है.-दूसरा टेंडर मेन रोड के निर्माण का है. मेन रोड का चौड़ीकरण व नाली निर्माण सहित ओवर ब्रिज के मजबूतीकरण का भी काम है. -तीसरा काम एलपीएन शाहदेव चौक से रातू रोड साईं मंदिर जानेवाली सड़क के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के काम के साथ ही पहाड़ी मंदिर की ओर जानेवाली सड़कों का निर्माण कराना है.-वहीं चौथा टेंडर मोरहाबादी से रिम्स जानेवाली सड़क सहित अन्य सड़कों के चौड़ीकरण व मजबूतीकरण के साथ ही नाली निर्माण व फुटपाथ निर्माण से संबंधित है.चुनाव से पहले काम में तेजीआदर्श आचार संहिता लगने को कुछ ही दिन बचे हैं, पैकेज के बजाय छोटी योजनाओं का टेंडर निकाला जा रहा है, ताकि काम के लिए ठेकेदार मिल जाये. अब विभाग के पास समय भी नहीं है. अगर आचार संहिता लग जायेगी, तो टेंडर निष्पादन से लेकर काम शुरू कराने की प्रक्रिया भी बाधित हो जायेगी.
BREAKING NEWS
पैकेज के बजाय छोटी योजनाओं का निकाला टेंडर
पथ निर्माण विभागप्रमुख संवाददाता, रांचीपथ निर्माण विभाग ने पैकेज के बजाय छोटी-छोटी योजनाओं का टेंडर निकाला है. विभाग ने पैकेज को तोड़ दिया है. अब दो-तीन योजनाओं को मिला कर टेंडर निकाला जा रहा है. सारी योजनाएं रांची शहर से संबंधित हैं. पूर्व में सारी योजनाओं को मिला कर 110 करोड़ रुपये की टेंडर निकाला […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement