Advertisement
34वें नेशनल गेम्स में गड़बड़ी मामला : कलमाडी और प्रसाद को नोटिस
निगरानी की कार्रवाई रांची : निगरानी ब्यूरो ने शनिवार को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष सुरेश कलमाडी व डॉयरेक्टर एएसवी प्रसाद को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है. उनसे 34वें नेशनल गेम्स के दौरान सामान की खरीदारी व टेंडर प्रक्रिया में हुई 28,38,09, 000 रुपये की गड़बड़ी के संबंध में पूछताछ की जायेगी. मामले […]
निगरानी की कार्रवाई
रांची : निगरानी ब्यूरो ने शनिवार को इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के तत्कालीन अध्यक्ष सुरेश कलमाडी व डॉयरेक्टर एएसवी प्रसाद को पूछताछ के लिए नोटिस भेजा है.
उनसे 34वें नेशनल गेम्स के दौरान सामान की खरीदारी व टेंडर प्रक्रिया में हुई 28,38,09, 000 रुपये की गड़बड़ी के संबंध में पूछताछ की जायेगी. मामले के अनुसंधानक निगरानी एएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा ने दोनों को पूछताछ के लिए निगरानी ब्यूरो कार्यालय में 27 अक्तूबर को बुलाया है.
एसोसिएशन को भेजे गये फैक्स में अनुरोध किया गया है कि वह दोनों के पते पर नोटिस भेज दे. एसोसिएशन से दोनों के संबंध में जानकारी भी मांगी गयी है. निगरानी के एक अधिकारी के अनुसार, शनिवार को नोटिस भेजने से पहले निगरानी एडीजी नीरज सिन्हा, निगरानी एसपी राज कुमार लकड़ा और केस के अनुसंधानक एएसपी आनंद जोसेफ तिग्गा ने विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की.
उल्लेखनीय है कि अब तक निगरानी जांच में जो बातें सामने आयी हैं, उसके अनुसार इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन के सदस्यों की ओर से कुछ कंपनियों को सामान खरीदने के लिए कहा गया था.
दर का निर्धारण इंडियन ओलिंपिक एसोसिएशन की ओर से तय की गयी थी. मालूम हो कि गत मंगलवार को निगरानी झारखंड ओलिंपिक एसोसिएशन के महासचिव एसएम हाशमी और तत्कालीन खेल निदेशक पीसी मिश्र (आइएफएस) को गिरफ्तार कर जेल भेजा दिया था. मामले में अन्य लोगों की संलिप्तता के संबंध में जांच जारी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement