सोनिया-राहुल को जगह नहींएजेंसियां, नयी दिल्लीराजनीतिक रूप से एक अहम कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 125वीं जयंती मनाने के लिए गठित राष्ट्रीय समिति का पुनर्गठन किया. इस समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे, लेकिन पुनर्गठन के बाद अब मोदी इसकी अध्यक्षता करेंगे. बहरहाल, इस समिति में गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खडगे और करण सिंह सरीखे कांग्रेस के नेताओं को जगह दी गयी है लेकिन गांधी परिवार का एक भी शख्स इसमें शामिल नहीं किया गया. प्रधानमंत्री कार्यालय की ओर से जारी एक बयान के मुताबिक, भारत के पहले प्रधानमंत्री की 125वीं जयंती मनाने के लिए गठित राष्ट्रीय समिति की पहली बैठक दिवाली के बाद जल्द ही होगी. नेहरू की 125वीं जयंती इस साल 14 नवंबर को मनायी जायेगी. पुरानी समिति को तरजीह नहींपिछली यूपीए सरकार ने इस समिति का गठन किया था. मनमोहन सिंह समिति के अध्यक्ष नियुक्त किये गये थे. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, ए के एंटनी, पी चिदंबरम, कपिल सिब्बल सहित कई विद्वान एवं जानेमाने शिक्षाविद् इस समिति के सदस्य बनाये गये थे. समिति का गठन इस मकसद से किया गया था कि आधुनिक भारत के निर्माता माने जानेवाले नेहरू को श्रद्धांजलि के तौर पर उनकी 125वीं जयंती भव्य तरीके से मनायी जाए. समिति में कौन-कौननरेंद्र मोदी (अध्यक्ष), राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, स्मृति ईरानी, प्रकाश जावड़ेकर, श्रीपद येसो नाईक, गुलाम नबी आजाद, मल्लिकार्जुन खड़गे, राम नरेश यादव, बी पी सिंह, एम के रसगोत्रा, सुभाष कश्यप. कर्ण सिंह, सुमन दुबे, नरेश चंद्रा, रजत शर्मा, स्वप्न दासगुप्ता और एमजे अकबर.
BREAKING NEWS
नेहरूकी 125वीं जयंती के लिए गठित समिति का पुनर्गठन
सोनिया-राहुल को जगह नहींएजेंसियां, नयी दिल्लीराजनीतिक रूप से एक अहम कदम उठाते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को भारत के पहले प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू की 125वीं जयंती मनाने के लिए गठित राष्ट्रीय समिति का पुनर्गठन किया. इस समिति के अध्यक्ष पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह थे, लेकिन पुनर्गठन के बाद अब मोदी इसकी अध्यक्षता […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement