कैप्शन…पुत्र के शव के पास बैठी बासकी देवी.प्रतिनिधि, गारूप्रखंड के जैगीर गांव निवासी सुनील उरांव के साढ़े छह माह के पुत्र पुनीत उरांव की मौत शनिवार को पीएफ मलेरिया से हो गयी. उसे शुक्रवार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल के टीएमसी वार्ड में भरती किया गया था. पिता सुनील उरांव ने बताया कि पुनीत दो दिन से बीमार था. रेफरल अस्पताल लाने से पहले कबरी के एक चिकित्सक से उसका इलाज कराया था. अस्पताल में चिकित्सक द्वारा खून जांच करने पर सुनील उरांव, उसकी पत्नी बासकी देवी व पुत्र पुनीत को पीएफ मलेरिया से ग्रसित पाया गया था.इलाज में देरी बनी वजहसुनील ने बताया कि शुक्रवार की शाम जब वह बच्चे को लेकर इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा, तो चिकित्सक डॉ संतोष कुमार ने भरती होने की बात कही. लेकिन उसके पास ओढ़ने के लिए कंबल नहीं था. वह कंबल की व्यवस्था करने चला गया. इससे बच्चे के इलाज में देर हुई. अस्पताल कर्मियों द्वारा अस्पताल से कंबल देने की बात नहीं बतायी गयी. यदि अस्पताल से कंबल देने की बात बतायी जाती, तो बच्चे के इलाज में विलंब नहीं होता. इधर, डॉ कुमार ने बताया कि उक्त बच्चे समेत उसके माता-पिता के भी पीएफ मलेरिया से ग्रसित होने की पुष्टि हुई थी. बच्चे को अस्पताल विलंब से लाया गया. इससे पूर्व उसका ग्रामीण चिकित्सक से इलाज कराया गया था. स्वास्थ्य सुविधा से वंचित है जैगीर गांवजैगीर गांव गारू प्रखंड मुख्यालय से 20 किमी दूर पहाड़ की चोटी पर स्थित है. गांव में 36 घर है. पहाड़ पर गांव होने के कारण ग्रामीणों का समय पर इलाज नहीं हो पाता है. चिकित्सक डॉ संतोष कुमार ने कहा कि जैगीर गांव में मलेरिया से ग्रामीणों के प्रभावित होने की जानकारी मिली है. 19 अक्तूबर को गांव में स्वास्थ्य कैंप लगाया जायेगा.
BREAKING NEWS
मलेरिया से बच्चे की मौत
कैप्शन…पुत्र के शव के पास बैठी बासकी देवी.प्रतिनिधि, गारूप्रखंड के जैगीर गांव निवासी सुनील उरांव के साढ़े छह माह के पुत्र पुनीत उरांव की मौत शनिवार को पीएफ मलेरिया से हो गयी. उसे शुक्रवार को इलाज के लिए रेफरल अस्पताल के टीएमसी वार्ड में भरती किया गया था. पिता सुनील उरांव ने बताया कि पुनीत […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement