कर्तिक एस गढ़वा, चंद्रशेखर लोहरदगा व राजीव रंजन सिमडेगा के नये एसपी10 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गये10 पदस्थापन की प्रतीक्षा में – सात माह में बदले गये सात एसपीवरीय संवाददाता, रांचीसरकार ने हजारीबाग के एसपी मनोज कौशिक समेत गढ़वा, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया है. शनिवार को एसपी रैंक के 22 और एएसपी रैंक के चार अफसरों का तबादला किया गया है. गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के मुताबिक, इनमें 10 जिलों और रांची के ग्रामीण व ट्रैफिक एसपी भी शामिल हैं. रांची के ट्रैफिक और ग्रामीण एसपी दोनों के पद रिक्त हैं. 10 जिलों में पदस्थापित एसपी को कहीं पोस्टिंग नहीं दी गयी है. सभी को पदस्थापन की प्रतीक्षा में रखा गया है. इनमें से सात जिलों के एसपी ऐसे हैं, जिनका तबादला सिर्फ सात माह में कर दिया गया है. एसपी के कई पदों को रिक्त रखा गया है. नामकहां थेकहां गयेअखिलेश झाएसपी, सीआइडीएसपी, हजारीबागमनोज कौशिकएसपी, हजारीबागपदस्थापन की प्रतीक्षा मेंकर्तिक एससिटी एसपी, जमशेदपुरएसपी, गढ़वाचंद्रशेखर प्रसादएसपी, वायरलेसएसपी, लोहरदगाराजीव रंजन सिंहट्रैफिक एसपी, रांचीएसपी, सिमडेगासुदर्शन प्रसाद मंडलआइआरबी-तीन, चतराएसपी, खूंटीएम तमिल वाणनएसपी, सीआइडीएसपी, रामगढ़सुरेंद्र कुमार झाग्रामीण एसपी, रांचीएसपी, चतरापटेल मयूर कन्हैया लालएसपी, सीआइडीएसपी, गोड्डादुर्गा उरांवएसपी, एससीआरबीएसपी, सरायकेलाप्रवीण कुमार श्रीवास्तवकमांडेंट जैप-सातएसपी, पाकुड़मृत्युंजय कुमारएसपी, लोहरदगापदस्थापन की प्रतीक्षा मेंरिचर्ड लकड़ाएसपी, पाकुड़पदस्थापन की प्रतीक्षा मेंसुधीर झाएसपी, गढ़वापदस्थापन की प्रतीक्षा मेंरंजीत कुमार प्रसादएसपी, रामगढ़पदस्थापन की प्रतीक्षा मेंप्रशांत कुमार कर्णएसपी, चतरापदस्थापन की प्रतीक्षा मेंअसीम विक्रांत मिंजएसपी, सिमडेगापदस्थापन की प्रतीक्षा मेंमदन मोहन लालएसपी, सरायकेलापदस्थापन की प्रतीक्षा मेंअनिस गुप्ताएसपी, खूंटीपदस्थापन की प्रतीक्षा मेंअजय लिंडाएसपी, गोड्डापदस्थापन की प्रतीक्षा मेंनिर्मल कुमार मिश्रकमांडेंट, जैप-दोकमांडेंट, जैप-सातकुलदीप द्विवेदीकमांडेंट, जैप-एकअतिरिक्त प्रभार एसपी, होमगार्ड चार एएसपी का भी तबादलासंजय रंजन सिंहएएसपी, एसटीएफप्रभारी एसपी, रेल जमशेदपुरसंजीव कुमारएएसपी, एसटीएफप्रभारी एसपी सिटी, जमशेदपुरचंदन कुमार सिन्हाएएसपी, सीएम सुरक्षाजैप-दो कमांडेंट का अतिरिक्त प्रभारशम्स तबरेजपदस्थापन की प्रतीक्षा में एआइजी सह स्पेशल असिस्टेंस डीजीपी
BREAKING NEWS
22 एसपी व चार एएसपी का तबादला
कर्तिक एस गढ़वा, चंद्रशेखर लोहरदगा व राजीव रंजन सिमडेगा के नये एसपी10 जिलों के पुलिस अधीक्षक बदले गये10 पदस्थापन की प्रतीक्षा में – सात माह में बदले गये सात एसपीवरीय संवाददाता, रांचीसरकार ने हजारीबाग के एसपी मनोज कौशिक समेत गढ़वा, लोहरदगा, सिमडेगा, खूंटी के पुलिस अधीक्षकों को बदल दिया है. शनिवार को एसपी रैंक के […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement