रांची: स्टेशन रोड के होटल बाबा में शुक्रवार को पुलिस ने छापेमारी कर दो जोड़ों को पकड़ा. पकड़े गये युवक-युवतियों में से एक जोड़ा पिस्का नगड़ी का था, जबकि एक युवक मुजफ्फरपुर और युवती रांची की थी.
होटल के कमरे में पकड़े जाने के बाद प्रेमी युगल पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते दिखे. एक जोड़ा शादी कर लेने की बात कह रहा था, जबकि पकड़े गये एक अन्य युवक व युवती खुद को पति-पत्नी बता रहे थे. पुलिस ने बाबा होटल के मैनेजर को भी पूछताछ के लिए हिरासत में लिया. बाद में सभी को चेतावनी व पीआर बांड पर छोड़ा गया.
छापेमारी का नेतृत्व सिटी एसपी मनोज रतन चौथे कर रहे थे. छापेमारी शुक्रवार को शाम चार बजे से छह बजे तक जारी रही. छापेमारी टीम में चुटिया इंस्पेक्टर अरविंद सिन्हा, थाना प्रभारी केएस आनंद आदि शामिल थे.