एजेंसियां, हांगकांगलोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा लगाये गये अवरोधक हटाने के लिए शुक्रवार को तड़के दर्जनों पुलिसकर्मी प्रदर्शन स्थल पहुंच गये. मोंगकोक जिले में हेलमेट पहने और लाठियां लिये पुलिस कर्मी प्रदर्शन स्थल पर लगाये गये तंबू और छतरियों को हटाने के लिए तड़के ही पहुंच गये. पुलिस ने बताया कि वह प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाने की कोशिश नहीं कर रही है. हालांकि, यह मुख्य प्रदर्शनस्थल नहीं है. पुलिस ने करीब 30 प्रदर्शनकारियों को घेर लिया, लेकिन उन्होंने विरोध नहीं किया. अधिकारी लाउड स्पीकरों का इस्तेमाल कर प्रदर्शनकारियों को वहां से जाने के लिए कह रहे हैं और दोनों पक्षों के बीच किसी तरह का कोई संघर्ष नहीं हुआ. हांगकांग के नेता का चुनाव करने को लेकर प्रदर्शनकारियों और प्राधिकारियों के बीच चल रहा तनाव 26 सिंतबर से प्रदर्शन के तौर पर सड़कों पर आ गया. यहां की प्रमुख सड़कों पर प्रदर्शनकारी नजर आ रहे हैं. पिछले कुछ दिनों में तनाव और बढ़ा है तथा दंगा पुलिस सड़कों को खाली कराने के लिए पेपर स्प्रे और लाठियां ले कर तैयार है लेकिन प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा नहीं जा रहा है. हांगकांग के नेता ने गुरुवार को छात्र नीत प्रदर्शनकारियों के साथ वार्ता की पेशकश दोहरा कर स्थिति को शांत करने की कोशिश की. मुख्य कार्यपालक अधिकारी लियुंग चुन-यिंग ने कहा कि सरकार अगले हफ्ते में जितनी जल्दी हो सके छात्र नेताओं से मिलने के लिए तैयार है. लेकिन उन्होंने उनसे व्यवहारिक बनने की गुजारिश भी की है. उन्होंने यह भी दोहराया है कि बीजिंग चुनाव संबंधी पाबंदियों पर अपना रुख नहीं बदलेगा. इससे यह आशंका जतायी जा रही है कि क्या प्रस्तावित बैठक के परिणाम दोनों पक्षों के मतभेद दूर कर पायेंगे.
BREAKING NEWS
हांगकांग पुलिस ने प्रदर्शन जोन में किया प्रवेश
एजेंसियां, हांगकांगलोकतंत्र समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा लगाये गये अवरोधक हटाने के लिए शुक्रवार को तड़के दर्जनों पुलिसकर्मी प्रदर्शन स्थल पहुंच गये. मोंगकोक जिले में हेलमेट पहने और लाठियां लिये पुलिस कर्मी प्रदर्शन स्थल पर लगाये गये तंबू और छतरियों को हटाने के लिए तड़के ही पहुंच गये. पुलिस ने बताया कि वह प्रदर्शनकारियों को जबरन हटाने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement