पार्टी का दृष्टिकोण आम जनों तक पहुंचायें : यादव वरीय संवाददाता, रांची भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं झारखंड के चुनाव सह प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी के दृष्टिकोण को आमजनों तक पहुंचाने की जबावदेही पार्टी के मीडिया प्रभारियों पर है. उन्होंने कहा कि विधान सभा स्तर पर पार्टी की हर गतिविधियां पहुंचनी चाहिए. वह पार्टी कार्यालय में पार्टी के मीडिया प्रभारियों को संबोधित कर रहे थे. प्रदेश महामंत्री (संगठन) राजेंद्र सिंह ने कहा कि पार्टी ने एक विशेष योजना के तहत इस बार विधानसभा स्तर पर पार्टी की गतिविधि, प्रत्याशी की गतिविधि, पार्टी के संदेश को आम जनों तक पहुंचाने का निर्णय लिया है. विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रदेश मुख्यालय की ओर से जो आवश्यक दिशा-निर्देश दिये जायेंगे, उनका पालन होना चाहिए . प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप सिन्हा ने कहा कि पार्टी के लिए मीडिया का काम देख रहे कार्यकर्ताओं के लिए प्रबंधन की भूमिका काफी महत्वपूर्ण है. इस मौके पर प्रदेश प्रवक्ता प्रेम मित्तल , विषय प्रवेश प्रवक्ता कमाल खां, मीडिया प्रभारी सांवरमल अग्रवाल, संजय त्यागी, सुखदेव साहू, बजरंग वर्मा, बलराम प्रसाद, सज्जन कुमार पंकज, मनोज कुमार सिंह आदि मौजूद थे. अधिवक्ता प्रकोष्ठ का प्रशिक्षण आज प्रदेश भाजपा कार्यालय में शनिवार को अधिवक्ता प्रकोष्ठ का प्रशिक्षण कार्यक्रम होगा. इस कार्यक्रम में सुप्रीम कोर्ट के प्रतिष्ठित अधिवक्ता सह भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री भूपेंद्र यादव, झारखंड के पूर्व महाधिवक्ता अनिल कुमार सिन्हा एवं अन्य प्रमुख नेता कार्यकर्ताओं को अपना मार्गदर्शन देंगे. बैठक की अध्यक्षता प्रकोष्ठ के संयोजक अरविंद कुमार सिंह करेंगे.
भाजपा का मीडिया सम्मेलन
पार्टी का दृष्टिकोण आम जनों तक पहुंचायें : यादव वरीय संवाददाता, रांची भाजपा के राष्ट्रीय महामंत्री एवं झारखंड के चुनाव सह प्रभारी भूपेंद्र यादव ने कहा कि पार्टी के दृष्टिकोण को आमजनों तक पहुंचाने की जबावदेही पार्टी के मीडिया प्रभारियों पर है. उन्होंने कहा कि विधान सभा स्तर पर पार्टी की हर गतिविधियां पहुंचनी चाहिए. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement