सिल्ली : सिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को इलाके के जुमला जंगल से एक पांच किलो का केन बम समेत जिलेटिन और अन्य विस्फोटक बरामद की है. उग्रवादियों ने बम को जंगल में झाडि़यों में छिपा कर रखा था. नक्सलियों की मंशा इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने की थी. पुलिस की तत्परता से एक बड़ा हादसा टल गया. बाद में बरामद विस्फोटक को पुलिस ने डिफ्यूज कर दिया. सिल्ली थाना प्रभारी आरबी मंडल के अनुसार उग्रवादी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे. पुलिस के अनुसार विस्फोटक इतने शक्तिशाली थे कि इससे पुलिस की बड़ी गाडि़यां समेत पुल को आराम से उड़ाया जा सकता था. घटना की सूचना मिलते ही सिल्ली पुलिस ने इसकी सूचना वरीय अधिकारियों को दी. उसके बाद रांची से बम निरोधक दस्ते के सदस्य वहां पहुंचे. उसके बाद जंगल में ही विस्फोटकों को निष्क्रिय कर दिया गया. वहीं पिछले दिनों बरामद तीन ग्रेनेड व अन्य विस्फोटकों को सिल्ली थाने में निष्क्रिय किया गया. मामले को लेकर थाने में कांड संख्या 89/14 के तहत प्राथमिकी दर्ज की जा चुकी है. पुलिस के अनुसार हाल के दिनों में सिल्ली इलाके में नक्सलियों व उग्रवादियों की धर-पकड़ के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है. इसी क्रम में पिछले दिनों कुख्यात नक्सली मुखलाल महतो उर्फ मोछू को पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार किया था.
BREAKING NEWS
जुमला जंगल से विस्फोटकों का जखीरा बरामद
सिल्ली : सिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को इलाके के जुमला जंगल से एक पांच किलो का केन बम समेत जिलेटिन और अन्य विस्फोटक बरामद की है. उग्रवादियों ने बम को जंगल में झाडि़यों में छिपा कर रखा था. नक्सलियों की मंशा इलाके में बड़ी घटना को अंजाम देने की थी. पुलिस की तत्परता से एक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement