13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिलों का भ्रमण करेंगे शिक्षा अधिकारी

दो दिन जिलों में रहने का निर्देशसचिव को देंगे रिपोर्ट शिक्षा सचिव ने जारी किया पत्रदिया दिशा-निर्देश संवाददाता, रांचीमानव संसाधन विकास विभाग के मुख्यालय में पदस्थापित अधिकारी जिलों का भ्रमण करेंगे. शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है. शिक्षा में गुणात्मक विकास का लक्ष्य प्राप्त करने तथा विकास योजनाओं को […]

दो दिन जिलों में रहने का निर्देशसचिव को देंगे रिपोर्ट शिक्षा सचिव ने जारी किया पत्रदिया दिशा-निर्देश संवाददाता, रांचीमानव संसाधन विकास विभाग के मुख्यालय में पदस्थापित अधिकारी जिलों का भ्रमण करेंगे. शिक्षा सचिव आराधना पटनायक ने इस संबंध में निर्देश जारी किया है. शिक्षा में गुणात्मक विकास का लक्ष्य प्राप्त करने तथा विकास योजनाओं को समय पर पूरा करने के उद्देश्य से मुख्यालय में पदस्थापित सभी अधिकारियों को एक -एक जिले का प्रभार दिया गया है. प्रभारी अधिकारी आवंटित जिले में दो माह पर दो दिन उस जिले में चल रहे योजनाओं की समीक्षा करेंगे. वे सर्व शिक्षा अभियान / राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान, मध्याह्न भोजन, कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय, मॉडल विद्यालय, साक्षर भारत कार्यक्रमों की स्थिति की समीक्षा करेंगे. स्कूल भवन निर्माण की प्रखंडवार समीक्षा करने को भी कहा गया है. पदाधिकारी अपने जिले में भ्रमण के क्रम में उपायुक्त से मिल कर योजनाओं के क्रियान्वयन में आ रही कठिनाइयों से अवगत करायेंगे. पदाधिकारी निरीक्षण के पश्चात अपनी रिपोर्ट प्रेजेंटेशन के रूप में शिक्षा सचिव को देंगे. निरीक्षण के दौरान पूर्व में दिये गये निर्देश पर हुई कार्रवाई की स्थिति की भी समीक्षा करेंगे. पदाधिकारियों को अक्तूबर के तीसरे सप्ताह से भ्रमण शुरू करने को कहा गया है. पदाधिकारीपदजिला जेपी लकड़ानिदेशक माध्यमिक शिक्षारांची जीतवाहन उरांव निदेशक प्राथमिक शिक्षाहजारीबाग डॉ डीएन ओझानिदेशक उच्च शिक्षा पूर्वी सिंहभूमबिरसाय उरांवसंयुक्त सचिवबोकारोविमलसंयुक्त सचिवदेवघरआरएस वर्माउप सचिवकोडरमा एवं चतराराजकुमारउप सचिवधनबादएचसी कायमउप सचिवप. सिंहभूम आलोक शिकारी कच्छपनिदेशक प्रशासनजामताड़ावीरेंद्र प्रसादउप निदेशक योजनागिरिडीह अच्युतानंद ठाकुरउप निदेशक उच्च शिक्षागोड्डा नारायण विश्वासउप निदेशक उच्च शिक्षा गढ़वाआशुतोष प्रसादउप निदेशक उच्च शिक्षा सरायकेला-खरसावांलूदी कुमारीउप निदेशक उच्च शिक्षा खूंटीसीके सिंहउप निदेशक माध्यमिक शिक्षापाकुड़पीके झाउप निदेशक माध्यमिक शिक्षा साहेबगंज आभा कुसुम तिर्की उप निदेशक माध्यमिक शिक्षारामगढ़ एवं गुमला अरविंद विजय विलुंगउप निदेशक माध्यमिक शिक्षासिमडेगाअक्षय कुमार मल्लिक उप निदेशक प्राथमिक शिक्षालातेहार एवं पलामूसुशील कुमारसहायक निदेशक प्राथमिक शिक्षा दुमका निरजा कुजूरसहायक निदेशक प्राथमिक शिक्षा लोहरदगा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें