फोटो लता में डिजाइनर दिये नाम के फोल्डर में …बड़े शहरों में हो रही हैं मांगलता रानी, रांची बाजार में डिजाइनर दीये की बढ़ती मांग को देखते हुए रांची की महिलाएं एकजुट होकर इसका उत्पादन कर रही हैं. उत्पादन करने के साथ-साथ दूसरी महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उनको आत्मनिर्भर बना रही हैं. अपने हुनर से स्वयं सशक्त बन अन्य को भी सशक्त बनाने का काम कर रही हैं. रांची के हरमू रोड की विनीता पोद्दार, गरीब व जरूरतमंद बेटियों को अपने काम से जोड़ कर उनकी पहचान राजधानी में बना रही हैं. उन्होंने अपने घर से चार युवतियों के साथ डिजाइनर दीये बनाने का काम शुरू किया. वर्तमान में इनके बनाये डिजाइनर दीये की मांग रांची समेत मेट्रो सिटी में भी हो रही है.विनीता बचपन से ही कुछ क्रियेटिव करना चाहती थी. उन्होंने आगे चल कर फैशन डिजाइनिंग का कोर्स किया. वह झारखंड की गरीब बेटियों के लिए भी कुछ करना चाहती थीं. उन्होंने घर से ही किये जा सके, ऐसा कुछ करने का प्रयास किया. उन्होंने दीये डिजाइन किये. साथ ही आदिवासी लड़कियों को डिजाइनिंग सिखाने लगी. दीवाली के लिए सात आठ महीने पहले से ही डिजाइनर दीये का निर्माण घर से ही करने लगी. उनके हुनर को सम्मान भी मिला. विनीता को कोलकाता में हुए एक शो में बेस्ट डिजाइनिंग के लिए अवार्ड दिया गया. उन्होंने अपने डिजाइनर दीये की मार्के टिंग रांची में लगने वाले प्रदर्शनी से शुरू की. अब इनके डिजाइनर दीये की मांग दिल्ली, मुंबई, कोलकाता व बेंगलुरु समेत अन्य शहरों में हो रही है. मेट्रो सिटी के बड़े कॉरपोरेट हाउस , होटल इंस्टीट्यूूट व अन्य जगहों पर इनके दीये देखने को मिलते हैं. विनीता व उनके निर्देशन में काम कर रही युवतियों की इन दीयों के लिए सराहना भी की जाती है. विनीता का मानना है कि महिलाओं को घर पर खाली बैठे रहने के बजाय कुछ अलग करने का प्रयास करना चाहिए, ताकि वह घर पर भी रह कर आत्मनिर्भर बने सके.
BREAKING NEWS
रांची की बेटियां बना रही हैं डिजाइनर दीये
फोटो लता में डिजाइनर दिये नाम के फोल्डर में …बड़े शहरों में हो रही हैं मांगलता रानी, रांची बाजार में डिजाइनर दीये की बढ़ती मांग को देखते हुए रांची की महिलाएं एकजुट होकर इसका उत्पादन कर रही हैं. उत्पादन करने के साथ-साथ दूसरी महिलाओं को प्रशिक्षण देकर उनको आत्मनिर्भर बना रही हैं. अपने हुनर से […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement