रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा होटवार जेल में बंद कैदी पुरन उरांव को जख्मी होने के बाद रिम्स में भरती कराया गया, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गयी. पुरन के दामाद कृष्णा नायक ने जेल प्रबंधन पर आरोप लगाया है कि एक साजिश के तहत उसके ससुर के साथ मारपीट हुई.
परिजन जब शुक्रवार को उनसे मिलने गये, तो मिलने नहीं दिया गया. बाद में पता चला पुरन की स्थिति गंभीर है और रिम्स रेफर किया गया है. रिम्स में परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा भी किया. पुरन को मारपीट के मामले में जेल भेजा गया था. इस संबंध में जेलर नरेंद्र सिंह ने बताया कि कांके निवासी पुरन उरांव क्रॉनिक अल्कोहलिक था. वह छह अक्तूबर को जेल आया था.उसने नशे के लिए खुद को चोटिल किया था.
राह चलते राहगीर को रोक करता था लूटपाट, कहता था
बहन को छेड़ते हो, मोबाइल निकालो
रांची: लोअर बाजार पुलिस ने लूटपाट के आरोप में गिरफ्तार अकरम रजा को शुक्रवार को जेल भेजा दिया. वह पुंदाग बस्ती का रहनेवाला है. अकरम राह चलते किसी को भी रोकता था और अपनी बहन से बातचीत करने का उस पर आरोप लगाता था. कहता था: मोबाइल निकालो, मेरी बहन का मोबाइल नंबर तुम्हारे पास है. जब मोबाइल में नंबर नहीं मिलता था, तब वह पर्स निकलवाता था.
इसके बाद मोबाइल और पर्स लेकर भाग जाता था. गुरुवार की रात भी अकरम ने लटमा निवासी राज होरो पर ऐसा ही आरोप लगाया था और मोबाइल और पर्स लूटा था. पर्स में 1200 रुपया था. राजा होरो सेना के अफसर का रिश्तेदार है और कॉलेज में पढ़ता है. उसने घटना की सूचना पुलिस को दी. इसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया. यह जानकारी सिटी डीएसपी सनत कुमार सोरेन ने दी. पूछताछ में अकरम कबूल चुका है कि वह ऐसी हरकत कई लोगों के साथ कर चुका है.