11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉन बॉस्को में प्रतियोगिता

फोटो ट्रैक लाइफ रिपोर्टर @ रांचीडॉन बॉस्को स्कूल कोकर, प्राइमरी सेक्शन में गुरुवार को का सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता हुई. बच्चों ने फूल व बैलून के चित्र में रंग भरे. प्राकृतिक दृश्य, तितली, गुलदस्ता, रंगोली बनाये. नतीजों की घोषणा शनिवार को होगी. बुधवार को ड्राइ फ्लावर एरेंजमेंट व बेस्ट यूज ऑफ वेस्ट मेटेरियल प्रतियोगिता हुई […]

फोटो ट्रैक लाइफ रिपोर्टर @ रांचीडॉन बॉस्को स्कूल कोकर, प्राइमरी सेक्शन में गुरुवार को का सिट एंड ड्रॉ प्रतियोगिता हुई. बच्चों ने फूल व बैलून के चित्र में रंग भरे. प्राकृतिक दृश्य, तितली, गुलदस्ता, रंगोली बनाये. नतीजों की घोषणा शनिवार को होगी. बुधवार को ड्राइ फ्लावर एरेंजमेंट व बेस्ट यूज ऑफ वेस्ट मेटेरियल प्रतियोगिता हुई थी. ड्राइ फ्लावर एरेंजमेंट में वर्ग आठ ए की सुलेखा तिग्गा, खुशबू कुमारी, अलीशा पूर्ति व आकांक्षा मिंज को प्रथम, वर्ग सात सी की सृष्टि डांग, मीतू एस कच्छप, ऋतु लकड़ा व अभिलाषा तिर्की को द्वितीय व वर्ग छह ए के दिव्यांशु माहि, जैसन एन तिग्गा, पुप्पांजलि केरकेट्टा व दीप्ति सुरीन को तृतीय स्थान मिला. बेस्ट यूज ऑफ वेस्ट मेटेरियल में विश्वजीत प्रधान, सुभाष कुजूर, अंकित नाग व इमरान की टीम ने पहला, अंकित कुमार सिंह, रोहित कुजूर, इवा सृष्टि तिग्गा व नेलसन तिर्की को दूसरा और अंशु माला मिंज को तीसरा स्थान मिला.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें