रांची: भगवान विश्वकर्मा की पूजा राजधानी में बुधवार को हुई. प्रात: काल से ही भक्त पूजा की तैयारी में जुट गये थे. अधिकांश जगहों पर भगवान की प्रतिमा स्थापित की गयी थी.
छोटे-छोटे पंडाल भी बनाये गये थे. रांची के विभिन्न औद्योगिक एरिया टाटीसिलवे, नामकुम, तुपुदाना, कोकर, चुटिया, हटिया, रांची रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड, एयरपोर्ट, बिजली सब स्टेशन गिड्र में काफी संख्या में भक्त भगवान के दर्शन करने के लिए गये. शाम में भी लोगों को चहल-पहल बनी हुई थी. कई जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया. इसके अलावा शहर के विभिन्न बस स्टैंड व ऑटो स्टैंड के अलावा विभिन्न गैरज सहित अन्य जगहों पर भी पूजा की गयी.
मेन रोड स्थित भगवान विश्वकर्मा मंदिर में विशेष रूप से पूजा का आयोजन किया गया. यहां काफी संख्या में भक्त पूजा- अर्चना के लिए आये. लोगों ने अपने-अपने घरों में भी पूजा की. अपने वाहन सहित अन्य चीजों की साफ-सफाई कर पूजा-अर्चना की गयी और भगवान से सभी की मंगलकामना के लिए प्रार्थना की गयी. गुरुवार को कुछ प्रतिमाओं का विसजर्न किया गया. अधिकांश प्रतिमाओं का विसजर्न शुक्रवार को किया जायेगा. विश्वकर्मा पूजा के अवसर पर बुधवार को नये वाहनों की खूब बिक्री हुई. कई लोगों ने स्कूटी, मोटरसाइकिल, कार, ट्रक, ऑटो व ट्रैक्टर आदि की खरीदारी की और मंदिरों में उनकी पूजा कराने लिए आये.
सीसीएल : सीसीएल मुख्यालय में विश्वकर्मा पूजा धूमधाम से मनायी गयी. कंपनी के प्रेस चालक संघ, विद्युत यांत्रिकी, सिविल, सिस्टम विभाग, इलेक्ट्रॉनिक्स, सुरक्षा, विक्रय, प्रबंधन प्रयोगशाला में देव शिल्पी भगवान विश्वकर्मा की प्रतिमा स्थापित कर परंपरागत रूप से पूजा-अर्चना की गयी. इस मौके पर कंपनी के निदेशक तकनीक टीके नाग, निदेशक कार्मिक आरआर मिश्र, निदेशक वित्त डीके घोष तथा सभी विभागाध्यक्ष मौजूद थे. पूजा-अर्चना के बाद दोपहर एक बजे से 1.30 बजे तक प्रसाद वितरण किया गया. निदेशक तकनीक श्री नाग ने मौके पर कहा कि सीसीएल कर्मी अपने हुनर और शिल्प से कोयला उत्खनन कर देश की ऊर्जा की जरूरतों को पूरा करते हैं.
एचइसी : एचइसी के तीनों प्लांटों में विश्वकर्मा पूजा बुधवार को हुई. प्लांटों एवं कार्यालयों में भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति स्थापित की गयी थी. कर्मियों के परिजनों के लिए प्लांटों में प्रवेश की अनुमति थी, जिस कारण काफी संख्या में लोगों ने एचइसी के प्लांटों के अंदर आधारभूत संरचना, औजार व निर्माण और साज-सज्जा को देखा. इस अवसर पर एचइसी के सीएमडी विश्वजीत सहाय व अन्य निदेशकों ने प्लांटों में घूम-घूम कर कर्मियों को बधाई दी.