13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएसआइएल को खत्म कर दूंगा

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लिया संकल्प, कहा त्रइराक में और 475 सैन्य सलाहकार भेजे जायेंगेत्रअब इराक में अमेरिकी सैन्यकर्मियों की संख्या 1,600 हो जायेगीत्रअमेरिका के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं, तो आपको बचने की जगह नहीं दी जायेगीत्रइराकी सुरक्षाबलों को सलाह और सहायता देने, खुफिया सूचना देने के लिए अमेरिका चलायेगा अभियानत्रआइएसआइएल […]

अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने लिया संकल्प, कहा त्रइराक में और 475 सैन्य सलाहकार भेजे जायेंगेत्रअब इराक में अमेरिकी सैन्यकर्मियों की संख्या 1,600 हो जायेगीत्रअमेरिका के लिए खतरा पैदा कर रहे हैं, तो आपको बचने की जगह नहीं दी जायेगीत्रइराकी सुरक्षाबलों को सलाह और सहायता देने, खुफिया सूचना देने के लिए अमेरिका चलायेगा अभियानत्रआइएसआइएल को निशाना बनाने के लिए टोही विमान भरेंगे उड़ानत्रइराक में अमेरिकी सेना की गतिविधियों को समन्वित करेंगेएजेंसियां, वाशिंगटनअमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा ने गुरुवार को संकल्प लिया कि इसलामिक स्टेट को अमेरिका शक्तिहीन और अंतत: नष्ट कर देगा. उन्होंने सीरिया में हवाई हमलों तथा इराक में 475 सैन्य सलाहकार और नियुक्त करने सहित आतंकी समूह के खिलाफ सैन्य अभियान के एक बड़े विस्तार की घोषणा की. ओबामा ने पूरे देश में टेलीविजन पर प्रसारित अपने 15 मिनट के संबोधन में कहा कि हम समग्र और निरंतर रूप से जारी आतंकवाद रोधी रणनीति के जरिये आइएसआइएल को खत्म कर देंगे. हालांकि, उन्होंने आतंकी समूह को परास्त करने के लिए कोई समय-सीमा नहीं बतायी. राष्ट्रपति ने कहा, ‘इराक सरकार के साथ काम करते हुए हम अपने प्रयासों को अपने लोगों की रक्षा और मानवीय अभियानों से परे भी विस्तारित करेंगे, इसलिए इराकी बलों के आक्रामक होने के साथ हम आइएसआइएल के ठिकानों पर हमले कर रहे हैं. मैं यह स्पष्ट कर चुका हूं कि हम हमारे देश को धमकी देनेवाले आतंकियों का पीछा करेंगे चाहे वे कहीं पर भी हों. कहा, ‘हम सीरिया और इराक में आइएसआइएल के खिलाफ कार्रवाई करने से नहीं हिचकिचायेंगे. राष्ट्रपति रहते यह मेरा मूल सिद्धांत है- यदि आप अमेरिका के लिए खतरा पैदा करते हैं, तो आपको बचने की जगह नहीं मिलेगी.’ … तो 26/11 हमला नहीं होता : मोदी नयी दिल्ली. 26/11 की बरसी पर गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वामी विवेकानंद के संदेशों को याद किया. नरेंद्र मोदी ने कहा कि वैश्विक भाईचारे के समर्थक स्वामी विवेकानंद के संदेशों को अगर अमल किया जाता, तो विश्व को अमेरिका पर 11 सितंबर के आतंकवादी हमले जैसे कृत्यों का साक्षी नहीं बनना पड़ता. कहा, वैश्विक भाईचारे के विवेकानंद का यह संदेश 11 सितंबर 1893 को शिकागो में विश्व धर्म संसद में उनके संबोधन में दिया गया था. कहा, 11 सितंबर की दो छवियां हैं. एक 2001 में विनाश की और दूसरा 1893 में स्वामी विवेकानंद के संदेश की. हमने स्वामी जी के संदेश पर अमल किया होता, तो इतिहास कभी ऐसे कायरतापूर्ण कृत्यों का साक्षी नहीं होता जो हमने 11 सितंबर 2001 को अमेरिका में देखा. मोदी ने कहा कि अपने संबोधन के माध्यम से विवेकानंद ने हमारे देश के समृद्ध इतिहास और मजबूत सांस्कृतिक जड़ों की तरफ समूचे संसार का ध्यान आकर्षित किया. आइएस में शामिल होने जा रहे 15 छात्र गिरफ्तार हैदराबाद. इराक और सीरिया में जाकर आतंकी संगठन आइएस में शामिल होने के लिए घर से भागे 15 छात्रों को तेलंगाना पुलिस ने ढूंढ़ लिया है. इनमें एक लड़की भी शामिल है. ये छात्र इसी हफ्ते की शुरुआत में गायब हो गये थे. परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने इनकी तलाश की. इसके बाद इन्हें पश्चिम बंगाल में पकड़ा गया. पुलिस के मुताबिक, जांच में पता चला कि ये छात्र इसलामिक स्टेट में शामिल होने जा रहे थे. पुलिस इन लोगों से पूछताछ करके और जानकारी निकलवाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने करीमनगर में रहने वाले एक छात्र की पहचान की है, जो इन्हें इराक ले जाने की योजना का मास्टरमाइंड था. पहले इन लोगों ने पासपोर्ट बनावाये और फिर अज्ञात स्रोत से साढ़े तीन लाख रु पये रिसीव किये. इसके बाद वे पश्चिम बंगाल चले गये, जहां से वे इराक जाने की तैयारी में थे. आइएस ने 40 महिलाओं को बनाया सेक्स गुलाम!बगदाद. इसलामिक स्टेट के लड़ाके किस तरह इराकी किशोरियों और महिलाओं का यौन उत्पीड़न कर रहे हैं, इसका खुलासा वहां की एक किशोरी ने किया है. ब्रिटिश अखबार द इंडिपेंडेंट के मुताबिक, इन महिलाओं को सेक्स गुलाम के तौर पर बंधक बना कर रखा गया है. 17 साल की इस किशोरी ने बताया कि वह उन 40 यजीदी महिलाओं में से एक है, जिन्हें आइएस के उग्रवादियों ने तीन अगस्त को सिंजर शहर पर कब्जे के दौरान अपहरण कर लिया था. इनकी उम्र 12 से 30 साल के बीच है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें