चेक कर लें, कहीं आपका भी तो नहीं!एजेंसियां, नयी दिल्ली आपके लिए एक बुरी खबर है कि एकबार फिर रूस के हैकर्स ने करीब 50 लाख जीमेल यूजरनेम-पासवर्ड चोरी कर ऑनलाइन जारी कर दिये हैं. हो सकता है कि इसमें आपका भी जीमेल अकाउंट हो. लेकिन इसके साथ ही एक अच्छी खबर भी है कि आप इसे चेक कर सकते हैं कि आपका नाम इसमें है या नहीं.यहां डाला गया है डाटारूस की एक बिटकॉइन सिक्योरिटी फोरम बीटीएसइसी डॉट कॉम पर 49.3 लाख यूजरनेम पासवर्ड का डेटाबेस पोस्ट कि या गया है. इस डाटा को पोस्ट करने वाले यूजर टीवी एसकेआइटी ने दावा किया है कि इनमें से 60 फीसदी पर इस दी गयी जानकारी को लॉग-इन किया जा सकता है.कहते हैं विशेषज्ञइस जबरदस्त ऑनलाइन यूजरनेम पासवर्ड चोरी के बारे में साइबर विशेषज्ञ कह रहे हैं कि घबराने की कोई बात नहीं है. इस डाटा को डेनमार्क की साइबर सिक्योरिटी कंपनी सी एसआइएस के चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर पीटर क्रूस का कहना है कि इस डाटा में 60 फीसदी के सही होने के पुष्टि नहीं की जा सकती परंतु लेकिन इस डाटा का एक बड़ा हिस्सा सही है.गूगल का इनकारइस चोरी के बारे में गूगल ने साफतौर से इनकार करते हुए कहा है कि उसके सर्वर से कोई डाटा चोरी नहीं हुआ. वहीं रूस की एक टेक्नोलॉजी वेबसाइट ने भी कहा है कि इन डाटा में ज्यादातर फिशिंग स्कैम और दूसरे लिंक से लिये गये डाटा हैं, न कि गूगल सर्वर से हैक करके लिया गया डाटा.आप इस तरह करें चेकआप अपना जीमेल अकाउंट इन दो सिक्योरिटी अलर्ट वेबसाइट्स के जरिये मात्र पांच सेकेंड में चेक कर सकते हैं कि आपका डाटा चोरी हुआ है या नहीं.-‘सिक्योरिअलर्ट डॉट नॉमी डॉट कॉम’ पर जायें.-यहां दिये गये चेक योर जीमेल बॉक्स में अपना जीमेल आइडी डालें.- इसके बाद नीचे दिये गये सर्च बटन पर क्लिक करें.- फिर एक अलर्ट आयेगा जिसमें लिखा होगा कि आपका आपका अकाउंट हैक हुआ है या नहीं.बात न बने तो फिर ‘इजलीक्ड डॉट कॉम’ पर जायें.-इज माय इमेल लीक्ड के नीचे एक खाली बॉक्स दिया गया है.- खाली बॉक्स में अपना जीमेल आइडी डालें.- इसके बाद चेक इट बटन पर क्लिक करें.- तुरंत मैसेज आ जायेगा कि आपका अकाउंट हैक हुआ है या नहीं.हालांकि विशेषज्ञों के अनुसार आप अपना पासवर्ड बदल लें तो ही अच्छा है.
BREAKING NEWS
50 लाख जीमेल यूजरनेम-पासवर्ड चोरी
चेक कर लें, कहीं आपका भी तो नहीं!एजेंसियां, नयी दिल्ली आपके लिए एक बुरी खबर है कि एकबार फिर रूस के हैकर्स ने करीब 50 लाख जीमेल यूजरनेम-पासवर्ड चोरी कर ऑनलाइन जारी कर दिये हैं. हो सकता है कि इसमें आपका भी जीमेल अकाउंट हो. लेकिन इसके साथ ही एक अच्छी खबर भी है कि […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement