आइआइएम का मामलासंवाददाता, रांची राज्य महिला आयोग में आइआइएम, रांची की पूर्व महिला कर्मी की ओर से लगाये गये यौन प्रताड़ना के मामले की सुनवाई हुई. आइआइएम के वाइस प्रेसिडेंट कर्नल बाला के नायर पर यौन प्रताड़ना का आरोप महिला ने लगाया था. एक वर्ष पहले उक्त महिला कर्मी को संस्था से टर्मिनेट कर दिया गया था. गत गुरुवार को सुनवाई में कर्नल बाला के नायर उपस्थित हुए थे. इस दौरान अध्यक्ष ने दोनों पक्षों की बातें सुनी थीं. नायर ने महिला आयोग से आरोप से संबंधित आवेदन की प्रति मांगी थी. इस मामले में गुरुवार को फिर सुनवाई हुई, लेकिन आज आरोपी तय समय पर उपस्थित नहीं हुए. आरोपी ने अपना पक्ष रखने के लिए एक माह का और वक्त मांगा था, लेकिन आयोग ने आरोपी को सिर्फ एक सप्ताह का वक्त दिया था.आइआइएम की एक और महिला कर्मी के आरोपों की सुनवाई गुरुवार को हुई. सुनवाई में आरोपी पक्ष उपस्थित नहीं हुए. महिला कर्मी ने प्रोफेसर एस चक्र वर्ती पर यौन प्रताड़ना का आरोप लगाया था. आयोग ने दोनों पक्षों को अपनी बातें रखने के लिए समय दिया था. प्रोफेसर एस चक्रवर्ती सुनवाई में उपस्थित नहीं हुए. उन्होंने आयोग को बताया कि उन तक चिट्ठी देर से पहुंचने के कारण वह आयोग में हाजिर नहीं हो पाये. आयोग ने छानबीन की, तो पता चला कि उन तक चिट्ठी पहुंचने में देर हुई है. वर्जन::दोनों पक्षों को सुनने एवं पूरी जानकारी लेने के बाद ही आयोग इन दोनों मामलों में फैसला सुनायेगा. मामले की छानबीन की जा रही है. महुआ माजी:अध्यक्ष राज्य महिला आयोग
BREAKING NEWS
यौन प्रताड़ना के दो मामलों में सुनवाई
आइआइएम का मामलासंवाददाता, रांची राज्य महिला आयोग में आइआइएम, रांची की पूर्व महिला कर्मी की ओर से लगाये गये यौन प्रताड़ना के मामले की सुनवाई हुई. आइआइएम के वाइस प्रेसिडेंट कर्नल बाला के नायर पर यौन प्रताड़ना का आरोप महिला ने लगाया था. एक वर्ष पहले उक्त महिला कर्मी को संस्था से टर्मिनेट कर दिया […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement