फोटो :-खलारी. बिजली को लेकर जेहलीटांड़ में दो पक्ष आमने-सामने आ गया. गुरुवार की सुबह दोनों पक्षों ने खलारी थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी. जानकारी के अनुसार सीसीएल द्वारा जेहलीटांड़ व हरिजन मुहल्ला में विद्युत आपूर्ति की जाती है. बुधवार की शाम ट्रांसफारमर पर लोड बढ़ने के कारण कुछ लोगों ने हरिजन मुहल्ले की बिजली काट दी. इसके बाद हरिजन मुहल्ला के लोग गुरुवार की सुबह जालिम सिंह के नेतृत्व में थाना पहुंच कर बिजली आपूर्ति बहाल करने की मांग करने लगे. इन लोगों के जाने के बाद दूसरे पक्ष के लोग थाना पहुंचे और ट्रांसफारमर पर लोड बढ़ने की बात बतायी. बाद में डीएसपी कार्यालय में वार्ता के बाद अपराह्न तीन बजे पुलिस की मौजूदगी में हरिजन मुहल्ले में विद्युत आपूर्ति बहाल कर दी गयी. बसरिया में फुटबॉल टुर्नामेंट का उद्घाटनखलारी : आदिवासी युवा क्लब बसरिया के द्वारा कुसुमटोला फुटबॉल मैदान में गुरूवार को जोड़ा खस्सी फुटबॉल टुर्नामेंट का उद्घाटन किया गया। विस्थापित नेता बालेष्वर उरांव ने खिलाडि़यों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल किक कर टुर्नामेंट का उद्घाटन किया। पहला मैच करमकटी बेती तथा धमधमिया बी टीम के बीच खेला गया। जिसमें धमधमिया की टीम ने करमकटी की टीम को दो गोल से पराजित कर दिया। इस अवसर पर बीरबल गंझू, धनराज भोगता, रामदयाल उरांव, मनीश उरांव, रूपलाल उरांव, सुरेन्द्र उरांव, भरत गंझू, जगेषर उरांव आदि उपस्थित थे।सीमेंट फैक्ट्री का कोयला ट्रांस्पोर्टिंग रोकाखलारी : अपनी मांगों के पक्ष में ग्रामीणों ने खलारी सीमेंट फैक्ट्री परिसर में आने वाले अदानी ग्रुप के कोयले का ट्रांस्पोर्टिंग रोक दिया। षांतिनगर, डेमधौड़ा, भुइयां टोली के दर्जनों ग्रामीण सुबह सात बजे सोनाडुभी नदी के पास कोयला लेकर जा रहे डंपरों को रोक दिया। बाद में कंपनी और ग्रामीणों के बीच वार्ता हुई जिसमें ग्रामीणों की मांग मान ली गई। पांच घंटे ठप्प रहने के बाद ट्रांस्पोर्टिंग चालू हो गया।फोटो :-गर्भवती महिलाओं को दिया पौश्टिक आहारखलारी : खलारी जी टाइप स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में गर्भवती तथा धात्री महिलाओं के बीच पौश्टिक आहार बांटा गया। इसमें केंद्र में पहुंचने वाले सभी महिलाओं को पंजीरी फुड तथा उपमा के चार-चार पैकेट दिए गए। वार्ड सदस्य जेरेमीना टोप्पो तथा आंबनबाड़ी सेविका विमला टोप्पो ने आहार बांटा। सेविका ने खाने की विधि भी बताई। मौके पर सहायिका सिरिया देवी, कमर गजाला, अनीता देवी, प्रमीला देवी, प्यारी देवी, हीरामनी देवी, पिंकी देवी आदि मौजूद थी। फोटो :-
BREAKING NEWS
बिजली के लिए दो पक्ष आमने-सामने….ओके
फोटो :-खलारी. बिजली को लेकर जेहलीटांड़ में दो पक्ष आमने-सामने आ गया. गुरुवार की सुबह दोनों पक्षों ने खलारी थाना प्रभारी को लिखित शिकायत दी. जानकारी के अनुसार सीसीएल द्वारा जेहलीटांड़ व हरिजन मुहल्ला में विद्युत आपूर्ति की जाती है. बुधवार की शाम ट्रांसफारमर पर लोड बढ़ने के कारण कुछ लोगों ने हरिजन मुहल्ले की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement