आपूर्ति व सहकारिता विभाग की समीक्षाहजारीबाग. जिले में आपूर्ति एवं सहकारिता को लेकर डीसी सुनील कुमार ने समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षा बैठक की. सहकारिता विभाग की समीक्षा में डीसी ने कहा कि धान खरीद के लिए सभी पैक्सों ने पैसा जमा किया है. केवल बड़कागांव 16 लाख तथा चलकुशा 2.51 लाख बकाया है. उन्होंने एक सप्ताह के अंदर पूर्ण वसूली करने का निदेश जिला सहकारिता पदाधिकारी को दिया है. राइस मिलों में चंद्रावती,रश्मि एवं हेमकुंठ राइस मिल ने प्रथम किस्त जमा किया है. शेष राशि राइस मिलों को जमा करने को कहा, नहीं करने पर कार्रवाई करने की बात कही है.डीसी ने अगस्त 14 में अंत्योदय योजना के अंतर्गत अनाज के उठाव की समीक्षा की. इसमें बताया कि कुल 19721.25 लाभुकों के बीच शत-प्रतिशत अनाज का वितरण सही पाया गया. बीपीएल में 27604.15 में से 27571.83 लाभुकों के लिये ड्राफ्ट से अनाज का उठाव हुआ. इसी तरह 10 सितंबर तक 34 प्रतिशत अंत्योदय योजना एवं 31 प्रतिशत बीपीएल योजना के तहत अनाज का उठाव किया गया. डीसी ने कहा कि विष्णुगढ़ एवं बरही में उठाव शून्य होने के कारण दो दिनों के अंदर वाहन लगा कर उठाव कराने का निर्देश दिया. कहा बैकलॉग उठाव बिल्कुल नहीं होना चाहिए. प्रतिमाह शत-प्रतिशत उठाव किया जाये. उन्होंने एमओ को निर्देश दिया है कि 15 सितंबर तक सभी उठाव हो जाना चाहिए. साथ ही एमओ से पूछा है कि एनआइएफटी के तहत अब तक कितना प्रतिशत उठाव हुआ है, इसका साइट बनाएं. डीसी ने एनआइएफटी के माध्यम से राशि जमा की रसीद से डीलरों को उठाव का निदेश दिया है. अक्तूबर में शत-प्रतिशत एनआइएफटी के माध्यम से ट्रांजेक्शन सुनिश्चित करने को कहा है. अब तक कितना प्रतिशत उठाव एनआइएफटी के माध्यम से हुआ है इसकी रिपोर्ट मांगी है.डीसी ने केरोसिन का उठाव व वितरण के संबंध में कहा कि शहरी क्षेत्रों में प्रत्येक लाभुक को तीन लीटर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में 3.70 लीटर वितरण किया जा रहा है. शहरी क्षेत्र में कुल 108 ठेला वेंडर तेल वितरण कर रहे हैं. जिले में कुल 265 ठेला वेंडर कार्यरत हैं. इसी तरह राशन कार्ड वितरण के संबंध में 79198 में से 76777 राशन कार्ड का वितरण किया गया है. 2421 राशन कार्ड दो दिनों के अंदर वितरण करने का निदेश दिया है.
बड़कागांव पैक्स का 16 लाख व चलकुशा का 2.51 लाख बकाया
आपूर्ति व सहकारिता विभाग की समीक्षाहजारीबाग. जिले में आपूर्ति एवं सहकारिता को लेकर डीसी सुनील कुमार ने समाहरणालय सभा कक्ष में समीक्षा बैठक की. सहकारिता विभाग की समीक्षा में डीसी ने कहा कि धान खरीद के लिए सभी पैक्सों ने पैसा जमा किया है. केवल बड़कागांव 16 लाख तथा चलकुशा 2.51 लाख बकाया है. उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement