फोटो- 1 थाना में जमा हुए सैकड़ों लोग ट्रांसफारमर की मांग कर रहे हैं ग्रामीण सिल्ली. आश्वासन के बाद भी ट्रांसफारमर नहीं लगाये जाने से नाराज छोटा मुरी बाजार के लोग गुरुवार को बड़ी संख्या में एकजुट हुए. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे सड़क जाम करने निकले, लेकिन थाना प्रभारी की पहल पर उन्होंने अपना आंदोलन वापस ले लिया. फिर सड़क जाम करने निकले लोग ये लोग यहां से सिल्ली थाना जा पहुंचे और अपनी मांग को लेकर घंटों वहां डटे रहे. बाद में थाना परिसर से ही विभाग के कार्यपालक अभियंता ने ग्रामीणों की बात हुई. उन्होंने ग्रामीणों को पुन: आश्वासन दिया कि ट्रांसफारमर लगा दिया जायेगा. इस आश्वासन के बाद ग्रामीण लौट गये.क्या है मामला : छोटा मुरी बाजार का 200 केवीए का ट्रांसफारमर 15 दिन से खराब है. इससे संबंधित क्षेत्र में अंधेरा कायम है. ट्रांसफारमर की मांग को लेकर लोगों ने सात सितंबर को रामडेरा स्थित बिजली सब स्टेशन को करीब तीन घंटे तक ठप रखा था. इसके बाद कनीय अभियंता ने 24 घंटे के भीतर ट्रांसफारमर लगाने का आश्वासन दिया, लेकिन निर्धारित समय बीत जाने के बाद भी ट्रांसफारमर नहीं लगाया गया. इसी से नाराज ग्रामीणों ने गुरुवार को सड़क जाम करने का निर्णय लिया था.
BREAKING NEWS
आश्वासन के बाद आंदोलन वापस लिया
फोटो- 1 थाना में जमा हुए सैकड़ों लोग ट्रांसफारमर की मांग कर रहे हैं ग्रामीण सिल्ली. आश्वासन के बाद भी ट्रांसफारमर नहीं लगाये जाने से नाराज छोटा मुरी बाजार के लोग गुरुवार को बड़ी संख्या में एकजुट हुए. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार वे सड़क जाम करने निकले, लेकिन थाना प्रभारी की पहल पर उन्होंने […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement