11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा निर्देशक अनुभवी कलाकार (चित्रपट)

शाहरुख खान ने फिल्म फैन की शूटिंग शुरू कर दी है. यशराज के साथ यह शाहरुख की पहली फिल्म होगी, जिसमें उन्हें न तो निर्देशक यश चोपड़ा का साथ मिल रहा और न ही आदित्य फिल्म के निर्देशक हैं. शाहरुख के लिए यशराज हमेशा खास रहा है और यशराज के लिए शाहरुख. शाहरुख ने अब […]

शाहरुख खान ने फिल्म फैन की शूटिंग शुरू कर दी है. यशराज के साथ यह शाहरुख की पहली फिल्म होगी, जिसमें उन्हें न तो निर्देशक यश चोपड़ा का साथ मिल रहा और न ही आदित्य फिल्म के निर्देशक हैं. शाहरुख के लिए यशराज हमेशा खास रहा है और यशराज के लिए शाहरुख. शाहरुख ने अब तक यशराज की जिन फिल्मों में काम किया, उनमें निर्देशन की जिम्मेदारी यशराज के सुप्रीमो ने ही संभाली है. यशराज में यह सिलसिला हमेशा जारी रहा. जब भी शाहरुख किसी फिल्म की शूटिंग करते, पहला क्लैप यशजी ही दिया करते थे. लेकिन इस फिल्म में यशजी की उस परंपरा का निर्वाह उनके बेटे ने किया है. यह मनीष शर्मा के लिए एक बड़ी चुनौती होगी. चूंकि यशराज और शाहरुख का साथ अब तक खास रहा है और सफल रहा है. सो, इस बार मनीष यश चोपड़ा की अनुपस्थिति में शाहरुख को किस तेवर में दर्शाते हैं, यह देखना दिलचस्प होगा. हालांकि यह तय है कि बाकी सभी फिल्मों से इतर आदित्य इस फिल्म में अपने क्रिएटिव इनपुट्स अधिक देंगे. चूंकि वे भी जानते हैं कि शाहरुख यशराज के लिए क्या मायने रखते हैं. मनीष ने अब तक यशराज के लिए जिन फिल्मों का निर्माण किया है, उनमें उन्होंने नवोदित या एक दो फिल्में पुराने कलाकारों को लिया है. जाहिर है उनका कंफर्ट जोन अलग होगा. लेकिन शाहरुख जितने अनुभवी हैं मनीष उतने नहीं फिलहाल. और हम उम्र कलाकार और निर्देशक के बीच का कंफर्ट और सीनियर कलाकार व निर्देशक के बीच के कंफर्ट में काफी अंतर होता है. जाहिर सी बात है कि जब कोई युवा निर्देशक अमिताभ बच्चन को फिल्मा रहा होता है तो वह ज्यादा नर्वस होता है. कुछ ऐसा ही हाल मनीष का भी होगा. आदित्य ने एक बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. और मनीष उस पर कितने खरे उतरते हैं यह तो आने वाला वक्त ही बतायेगा.फैन फिल्म में शाहरुख एक फैन की भूमिका में हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें