गुमला/रांची: गुमला में आये दिन हो रही हत्याएं और हिंसा से संबंधित खबरें प्रभात खबर में प्रकाशित होने के बाद राज्यपाल के सलाहकार के विजय कुमार और डीजीपी राजीव कुमार मंगलवार को गुमला पहुंचे. उन्होंने जिले में कानून व्यवस्था की समीक्षा की. बैठक के बाद विकास भवन में के विजय कुमार ने कहा : मैं सुरक्षा व्यवस्था और विकास को लेकर गुमला आया हूं.
रांची से प्रकाशित एक अखबार में जिले में 151 दिन में 111 लोगों की हत्या से संबंधित खबरें प्रकाशित हुई थी. इसी की समीक्षा के लिए गुमला आया था. समीक्षा में पाया गया है कि पांच-छह साल की तुलना में अपराध का ग्राफ घटा है. इस पर कंट्रोल किया जायेगा. विकास से अधिक सुरक्षा पर ध्यान दिया गया है. सुरक्षा होगी, तब ही विकास होगा.
लोगों का सहयोग चाहिए
सलाहकार ने कहा : 2005 से लेकर 2012 तक के अपराध की समीक्षा की गयी. अपराध की दर घटी है. पर यह नहीं कहा जा सकता है कि इस पर अंकुश लगा है. इसके लिए सभी लोगों का सहयोग चाहिए. एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति शासन का मतलब यह नहीं है कि तुरंत ही अपराध पर काबू पाया जा सके. धीरे धीरे अंकुश लगेगा. इसके लिए पूरी कोशिश किया जा रहा है.