रांची: नोट फॉर वोट मामले की जांच कर रहे डीएसपी पीएन सिंह के तबादला को निरस्त करने की मांग को लेकर झारखंड हाइकोर्ट में हस्तक्षेप याचिका दायर की गयी.
प्रार्थी दीवान इंद्रनील सिन्हा की ओर से अधिवक्ता राजीव कुमार ने याचिका दायर की. याचिका में कहा गया है कि सरकार का आदेश जांच कार्य को प्रभावित करने जैसा है.
श्री सिंह का तबादला कर दिया गया, लेकिन उनके स्थान पर किसी पुलिस अधिकारी का पदस्थापन भी नहीं किया गया. श्री सिन्हा ने नोट फॉर वोट मामले की सीबीआइ जांच के लिए जनहित याचिका भी दायर की है.