एयरपोर्ट प्रबंधन ने विमानन कंपनियों को लिखा पत्र संवाददातारांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हैदराबाद और पुणे के लिए विमान सेवा शुरू की जायेेगी. इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने विमान कंपनियों को पत्र लिखा है. एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरु के लिए विमान सेवा काफी सफल रही है. प्रबंधन चाहता है कि लोगों को अधिक से अधिक सुविधाएं मिले. रांची सहित झारखंड के अन्य जिलों से हैदराबाद और पुणे जाने वाले यात्रियों की संख्या काफी है. विमान सेवा नहीं होने से लोगों को कनेक्टिंग फ्लाइट लेना पड़ता है. लोगों ने एयरपोर्ट प्रबंधन को पत्र लिख कर हैदराबाद और पुणे के लिए विमान सेवा शुरू करने का आग्रह किया है. चेंबर ने भी पूर्व में इस आशय का पत्र लिखा था. एयरपोर्ट प्रबंधन ने विमानन कंपनियों को हैदराबाद और पुणे के लिए विमान सेवा शुरू करने के लिए पत्र लिखा है. प्रबंधन का पक्ष एयरपोर्ट निदेशक राघवेंद्र राजू ने कहा कि हैदराबाद, पुणे के लिए विमान सेवा शुरू करने के लिए विभिन्न विमानन कंपनियों को पत्र लिखा है. उम्मीद है जल्द ही बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से विमान सेवा शुरू होगी. टर्मिनल बिल्डिंग में वाई-फाई सुविधाएयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि टर्मिनल बिल्डिंग के अंदर और बाहर दूरभाष कंपनियों का नेटवर्क बहुत खराब है. एयरपोर्ट प्रबंधन यात्रियों की सुविधायों के लिए टर्मिनल बिल्डिंग को वाई-फाई सुविधा से युक्त करेगा. यह सुविधा लोगों को अक्तूबर से मिलने लगेगी. टर्मिनल बिल्डिंग में मिलेगा ब्रांडेड सामान एयरपोर्ट निदेशक ने बताया कि एयरपोर्ट के घाटे को कम करने के लिए प्रबंधन ने कई कदम उठाये है. घरेलू एयरलाइंस ऑपरेशन को बढ़ाने के लिए एयर एशिया से बातचीत चल रही है. नॉन ट्रैफिक रेवेन्यू के लिए भी प्रयास शुरू है. टर्मिनल बिल्डिंग के खाली पड़े शॉप को किराये पर देने के लिए निविदा निकाली गयी है. शॉपर स्टॉप, विवा, पेंटालून, मैक्स जैसी कंपनियों से संपर्क किया गया है. इन कंपनियों के शॉप खुलने से लोगों को एक छत के नीचे ब्रांडेड सामान मिल सकेगा. कार्गों सेवा के लिए कार्य शुरू एयरपोर्ट निदेशक ने कहा कि पुराने टर्मिनल बिल्डिंग से कार्गों सेवा शुरू करने के लिए कार्य शुरू हो गया है. सरकार की ओर से दो करोड़ रुपये मिलने हैं. इससे बिल्डिंग का जीर्णोद्धार किया जायेगा और एक्स-रे मशीन मंगायी जायेगी. फिलवक्त बिल्डिंग के आधे भाग में कार्गो सेवा शुरू होगी.
BREAKING NEWS
हैदराबाद, पुणे के लिए विमान शुरू करने की योजना
एयरपोर्ट प्रबंधन ने विमानन कंपनियों को लिखा पत्र संवाददातारांची : बिरसा मुंडा एयरपोर्ट से हैदराबाद और पुणे के लिए विमान सेवा शुरू की जायेेगी. इसके लिए एयरपोर्ट प्रबंधन ने विमान कंपनियों को पत्र लिखा है. एयरपोर्ट के अधिकारी ने बताया कि बेंगलुरु के लिए विमान सेवा काफी सफल रही है. प्रबंधन चाहता है कि लोगों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement