रांची : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की हूटिंग के बाद भाजपा और झामुमो के बीच झड़प सड़क पर शुरू हो गयी है. शनिवार को झारखंड पहुंचे केंद्रीय इस्पात, खान, श्रम व नियोजन मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर का झामुमो के कार्यकर्ताओं ने रांची और जमशेदपुर में काला झंडा दिखा कर विरोध किया.
इस दौरान रांची में हिनू चौक पर भाजपा और झामुमो के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गये. दोनों ओर से लाठी व बेल्ट चले. केंद्रीय मंत्री की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों ने भी लाठीचार्ज कर भीड़ को खदेड़ा. घटना में झामुमो के कुछ कार्यकर्ता घायल हो गये. एजाज साह को रिम्स में भरती कराया गया है.
सुबह से ही जुटने लगे थे कार्यकर्ता
तय कार्यक्रम में बदलाव करते हुए केंद्रीय मंत्री शनिवार सुबह करीब 9.45 बजे विशेष विमान से रांची एयरपोर्ट पहुंचे. इससे पहले सुबह करीब 8.30 बजे से ही भाजपा के कार्यकर्ता उनके स्वागत में एयरपोर्ट पर पहुंचने लगे थे. करीब 9.30 बजे झामुमो के कार्यकर्ता केंद्रीय मंत्री का विरोध करने काला झंडा लेकर हिनू चौक पर पहुंचे थे.
विरोध की सूचना के बाद केंद्रीय मंत्री भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ कड़ी सुरक्षा में एयरपोर्ट से बाहर निकले. भाजपा के कार्यकर्ता बाइक और खुली जीप में सवार होकर उनके साथ चल रहे थे. प्रशासन की ओर से स्कॉर्ट भी उपलब्ध कराया गया था.
हिनू चौक पर हुई झड़प
केंद्रीय मंत्री का काफिला जैसे ही हीनू चौक के पास पहुंचा, झामुमो के कार्यकर्ता उसके सामने आ गये. वे रास्ता छोड़ने को तैयार नहीं थे. बाद में पुलिस ने उन्हें हटाने का प्रयास किया. केंद्रीय मंत्री के साथ मौजूद भाजपा के कार्यकर्ता भी उनसे उलझ गये. दोनों पार्टी के कार्यकर्ता एक-दूसरे पर टूट पड़े. दोनों ओर से लाठी-डंडा और बेल्ट चलने लगे. हिनू चौक पूरी तरह रणक्षेत्र में तब्दील हो गया.
वहां काफी देर तक हो-हंगामा, मारपीट होता रहा. इस दौरान केंद्रीय मंत्री जाम में फंसे रहे. पुलिस ने लाठीचार्ज कर झामुमो के कार्यकर्ताओं को वहां से खदेड़ा. इसके बाद केंद्रीय मंत्री को डोरंडा स्थित होटल अशोक में ले जाया गया. मारपीट के विरोध में झामुमो के कार्यकर्ता हिनू चौक पर काफी देर तक धरने पर बैठे रहे.
घायलों के नाम : झामुमो कार्यकर्ता एजाज साह, अंतु तिर्की, रीना तिर्की, राजेश सिंह, लालजी रमन, अरुण कुमार, मिंटू घायल हो गये. वहीं जगन्नाथपुर थाना प्रभारी रतन कुमार सिंह भी घायल हो गये.