21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइमन से सीबीआइ ने की पूछताछ

रांची: सीबीआइ ने हॉर्स ट्रेडिंग-2010 में संदेहास्पद भूमिकावाले विधायकों से पूछताछ शुरू कर दी है. इस क्रम में सोमवार को झामुमो के विधायक साइमन मरांडी से पूछताछ की गयी. सीबीआइ के नोटिस पर वह सोमवार को दिन के करीब 12 बजे सीबीआइ के अफसरों के समक्ष हाजिर हुए. हॉर्स ट्रेडिंग-2010 के मामले में उनसे करीब […]

रांची: सीबीआइ ने हॉर्स ट्रेडिंग-2010 में संदेहास्पद भूमिकावाले विधायकों से पूछताछ शुरू कर दी है. इस क्रम में सोमवार को झामुमो के विधायक साइमन मरांडी से पूछताछ की गयी.

सीबीआइ के नोटिस पर वह सोमवार को दिन के करीब 12 बजे सीबीआइ के अफसरों के समक्ष हाजिर हुए. हॉर्स ट्रेडिंग-2010 के मामले में उनसे करीब तीन घंटे तक गहन पूछताछ चली. इस दौरान न्यूज चैनल द्वारा किये गये स्टिंग ऑपरेशन में आये उनके नाम और तसवीर से संबंधित सवाल पूछे गये. इसके साथ ही 21 फरवरी को उनके ठिकानों पर हुई छापेमारी के दौरान मिले चल एवं अचल संपत्ति अजिर्त करने से संबंधित सवाल पूछे गये.

पूछताछ में उन्होंने सीबीआइ के कुछ सवालों का जवाब दिया, जबकि आर्थिक स्नेतों से जुड़े कुछ महत्वपूर्ण सवालों को टालने की कोशिश की. हॉर्स ट्रेडिंग-2010 की जांच के दौरान सीबीआइ ने इनके लिट्टीपाड़ा और हिरणपुर स्थित आवास के अलावा रांची स्थित विधायक आवास पर छापेमारी की थी. छापेमारी में जमीन से संबंधित दस्तावेज जब्त किये गये थे. हॉर्स ट्रेडिंग-2010 के सिलसिले में निगरानी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में साइमन मरांडी को नामजद अभियुक्त बनाया गया था. वह सीबीआइ द्वारा दर्ज प्राथमिकी के भी नामजद अभियुक्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें