रांची: इटकी रोड में रहनेवाले बिल्डर महेश्वर प्रसाद सिंह (55 वर्ष) की सोमवार की रात गोली मार कर हत्या कर दी गयी. महेश्वर प्रसाद सिटी अस्पताल के पास रहते थे. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी वहां से फरार हो गये. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार तीन अपराधियों में मिल कर घटना को अंजाम दिया है. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
क्या है मामला
जानकारी के अनुसार महेश्वर प्रसाद सिंह श्यामा ऑटो मोबाइल के समीप कार से उतर कर अपने मित्र संजय सिंह बात कर रहे थे. उसी वक्त तीन अपराधी वहां पहुंचे. उनमें से एक अपराधी ने उनकी कनपट्टी पर रिवाल्वर सटा कर गोली मार दी और पैदल ही पंडरा की ओर भाग निकले.
गोली की आवाज सुनते ही आसपास के लोग वहां दौड़ते हुए पहुंचे और महेश्वर प्रसाद को रिम्स लेकर पहुंचे, लेकिन वहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. इधर, घटना की सूचना मिलते ही सिटी एसपी समेत पंडरा पुलिस वहां पहुंची. विधानसभा अध्यक्ष सीपी सिंह रिम्स पहुंचे.
चाय पीने के लिए रुके थे
महेश्वर सिंह श्यामा ऑटो के पास एक गुमटी के पास पहुंचे थे. वहां पहुंचने के बाद उन्हें लकड़ी टाल के पास रहनेवाले अपने मित्र संजय सिंह को फोन किया. संजय ने उन्हें वहीं पर रुकने को कहा. संजय जब वहां पहुंचे और दोनों बातचीत करने लगे. इसी बीच अपराधियों ने गोली चला दी. बाद में संजय की कार से ही उन्हें रिम्स लाया गया.
परिजन भी पहुंचे थे रिम्स
महेश्वर सिंह का दो पुत्र कृष्णा और कान्हा हैं.कृष्णा ठेकेदारी का काम करता है, जबकि कान्हा इंजीनियरिंग का छात्र है. घटना की सूचना मिलते ही उनके परिवार के सदस्य रिम्स पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर हाल बुरा था. वह मूल रूप से लापुंग के रहनेवाले थे.