नरेंद्र मोदी को देखने के लिए जा रहे थे प्रभात तारा मैदान नगड़ी: नगड़ी थाना क्षेत्र के नयासराय स्थित रिंग रोड पर गुरुवार को डिवाइडर से स्कूटी के टकरा जाने से एक स्कूटी पर सवार तीन स्कूली छात्र गिर गये. इस घटना में एक छात्र प्रियांशु कुमार (13 वर्ष) के सिर में चोट लगी, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी, जबकि उसके दोस्त अविनाश और यशवी घायल हो गये. प्रयांशु बिशप वेस्टकॉट स्कूल में आठवीं कक्षा का विद्यार्थी था. अविनाश और यशवी भी उसी स्कूल के छात्र हैं. इधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुंची. उसके बाद मृतक का शव को पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया गया. वहीं दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. जानकारी के अनुसार तीनों छात्र हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित पटेल पार्क के समीप के रहनेवाले हैं. स्कूल से छुट्टी होने के बाद तीनों एक ही स्कूटी पर सवार होकर नरेंद्र मोदी को देखने के नाम पर घर से निकले थे. सभी पुंदाग होते हुए नयासराय रिंग रोड पहुंचे. रिंग रोड होते हुए उन्हें प्रभात तारा मैदान पहुंचना था. इसी बीच स्कूटी डिवाइडर से जा टकरायी और यह हादसा हुआ. स्थानीय लोगों के अनुसार तीनों एक ही स्कूटी पर सवार थे और वाहन की रफ्तार काफी तेज थी. लोगों के अनुसार तीनों स्कूटी से स्टंट कर रहे थे, जिससे यह दुर्घटना घटी. इधर, घटना की सूचना मिलते ही प्रियांशु के परिजन रिम्स पहुंचे. घटना की सूचना मिलते ही कॉलोनी में मातम का माहौल है.
दुर्घटना में दो छात्र घायल, एक की मौत
नरेंद्र मोदी को देखने के लिए जा रहे थे प्रभात तारा मैदान नगड़ी: नगड़ी थाना क्षेत्र के नयासराय स्थित रिंग रोड पर गुरुवार को डिवाइडर से स्कूटी के टकरा जाने से एक स्कूटी पर सवार तीन स्कूली छात्र गिर गये. इस घटना में एक छात्र प्रियांशु कुमार (13 वर्ष) के सिर में चोट लगी, जिससे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement