रांची: रांची शहर में 21 जून को एक बार फिर पॉलिथीन उठाने तथा लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा. साथ ही शहर के दुकानदारों को पॉलिथीन के स्थान पर कपड़े या जूट के थैले का प्रयोग सुनिश्चित करने संबंधी नोटिस शीघ्र ही भेजा जायेगा.
राजधानी में अब 40 माइक्रोन से नीचे के पॉलिथीन की बिक्री नहीं होगी. उक्त निर्णय सोमवार को समाहरणालय कक्ष में उपायुक्त के साथ अधिकारियों की बैठक में लिया गया.
उपायुक्त ने 21 जून के अभियान में सभी विद्यालयों को भी शामिल करने का निर्देश दिया है. इसके तहत सभी विद्यालय अपने विद्यार्थियों के साथ मिल कर लगभग एक किमी की परिधि में बिखरे पॉलिथीन एकत्र करेंगे. जबकि शहर की अन्य मुख्य सड़कों से पॉलिथीन हटाने का कार्य रांची नगर निगम करेगा. उपायुक्त ने रांची शहर की जनता से शहर को स्वच्छ बनाने में प्रशासन की सहायता करने की अपील की व पॉलिथीन के स्थान पर जूट या कपड़े के बने थैले का ही उपयोग करने का आग्रह किया. बैठक में रांची नगर निगम के सीइओ दीपंकर पंडा, डिप्टी सीइओ शैलेंद्र कुमार लाल, डीएसपी बरनाबास तिर्की, जिला शिक्षा पदाधिकारी महीप कुमार सिंह सहित चेंबर और पॉलिथीन विक्रेता संघ के लोग उपस्थित थे.