13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दस दिन की शांति के बाद, गाजा पर फिर हमले

एजेंसियां, गाजा/ यरुशलम इस्राइल ने 10 दिन की शांति के बाद बुधवार को तड़के गाजा पर फिर हवाई हमले फिर शुरू किये, जिसमें हमास के सैन्य प्रमुख की पत्नी और बेटी समेत 11 फिलीस्तीनियों की मौत हो गयी. इस संघर्ष में अब तक मरनेवालों की कुल संख्या 2100 के करीब पहुंच गयी है. मिस्र में […]

एजेंसियां, गाजा/ यरुशलम इस्राइल ने 10 दिन की शांति के बाद बुधवार को तड़के गाजा पर फिर हवाई हमले फिर शुरू किये, जिसमें हमास के सैन्य प्रमुख की पत्नी और बेटी समेत 11 फिलीस्तीनियों की मौत हो गयी. इस संघर्ष में अब तक मरनेवालों की कुल संख्या 2100 के करीब पहुंच गयी है. मिस्र में संघर्ष विराम पर बात-चीत बेनतीजा काहिरा में संघर्षविराम की बातचीत भी बेनतीजा रही. इस्राइली हमले मंे हमास सैन्य प्रमुख मोहम्मद दैफ की पत्नी और बेटी के मौत की खबर है. इस्राइल ने कहा कि गाजा से मंगलवार को करीब 50 राकेट और बुधवार को 20 राकेट दागे. हालांकि किसी के घायल होने की खबर नहीं है. अस्थायी संघर्षविराम खत्म होने से कुछ घंटे पहले ही संघर्ष फिर शुरू हो गया. यह पता नहीं चला है कि हमले में दैफ जिंदा बचे या नहीं. हालांकि काहिरा में हमास के निर्वासित नेता मुसा अबु मार्कज ने कहा कि मृतकों में दो पीडि़त उनकी पत्नी और बेटी हैं. कई वर्ष पहले इस्राइली हमलांे का आदेश देने के आरोपी दैफ कई जानलेवा हमलों में बच निकला है. कोट:”वह ‘सही लक्ष्य’ थे. अगर उन्हें मारने का अवसर आता है तो इसे भुनाया जायेगा. गिदोन सार, गृह मंत्री, इस्राइल ”इस्राइल ने ‘नर्क के दरवाजे’ खोले हैं. उसे अंजाम भुगतना पड़ेगा. ‘कसम ब्रिगेड’, हमास

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें