11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आतंकियों ने पत्रकार की हत्या की

जिहादियों ने अमेरिकी पत्रकार की गला काटा-वीडियो जारी कर कहा, अमेरिका के नाम एक संदेश एजेंसियां, बीरटजिहादी समूह इसलामिक स्टेट ने इराक में अमेरिकी हवाई हमलों के प्रतिशोध के रूप में अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोले का सिर कलम करने का दावा किया है. इसलामिक समूह ने एक वीडियो फुटेज जारी किया है जिसमें नकाबपोश चरमपंथी […]

जिहादियों ने अमेरिकी पत्रकार की गला काटा-वीडियो जारी कर कहा, अमेरिका के नाम एक संदेश एजेंसियां, बीरटजिहादी समूह इसलामिक स्टेट ने इराक में अमेरिकी हवाई हमलों के प्रतिशोध के रूप में अमेरिकी पत्रकार जेम्स फोले का सिर कलम करने का दावा किया है. इसलामिक समूह ने एक वीडियो फुटेज जारी किया है जिसमें नकाबपोश चरमपंथी रिपोर्टर का सिर कलम करते हुए दिख रहे हैं. सीरिया में नवंबर 2012 में हथियारबंद लोगों ने पत्रकार को बंधक बना लिया था, तभी से वह लापता हैं. 40 वर्षीय रिपोर्टर की रिहाई के लिए उनके परिवार ने ‘फाइंड जेम्स फोले’ मुहिम चला रखी है. वीडियो सार्वजनिक होने के बाद उन्होंने ऑनलाइन एक संदेश पोस्ट किया है, जिसमें कुछ सवालों के जवाब तलाशने के लिए समय मांगा गया है. अनुभवी पत्रकार थे फोले :फोले एक अनुभवी पत्रकार थे. सीरिया जाने से पहले वह लीबिया में युद्ध को कवर कर चुके थे. सीरिया में वह ग्लोबल पोस्ट, एएफपी और अन्य संगठनों के लिए बशर अल-असद के शासन के खिलाफ छिड़े विद्रोह की खबरों की कवरेज में गये थे. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, फोले को 22 नवंबर 2012 को उत्तरी सीरियाई प्रांत इदलिब में बंधक बनाया गया था. उनकी खोजखबर के लिए उनके परिवार द्वारा चलाये गये अभियान के बावजूद उनके बारे में कोई सूचना नहीं है. इसलामिक स्टेट के सूत्रों द्वारा ऑनलाइन जारी किये गये पांच मिनट के इस वीडियो में समूह ने घोषित किया कि अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा के उत्तरी इराक में आईएस के खिलाफ हमलों के आदेश दिये जाने के बाद फोले की हत्या कर दी गयी. हत्या से स्तब्ध अमेरिका व्हाइट हाउस ने सीरिया में अमेरिकी पत्रकार के साथ निर्ममता पर गुस्सा जाहिर करते हुए कहा है कि अमेरिकी पत्रकार के सिर काटने के दृश्योंवाली वीडियो की सत्यता की जंाच कर रहा है. राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद की प्रवक्ता सी हेडन ने कहा,’ यदि यह सही है तो हम एक निर्दोष अमेरिकी पत्रकार की निर्मम हत्या से स्तब्ध हैं. हम उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति अपनी गहरी संवेदनाएं जाहिर करते हैं. जैसे ही और जानकारी मिलती है, उन्हें उपलब्ध कराया जायेगा.’ सबूत चाहिए तो यह वीडिया देखिये एक बयान में सीनेटर स्कॉट ब्राउन ने कहा,’यदि किसी को इसलामी आतंकवाद की अमानवीयता का और कोई सबूत चाहिए तो यह लीजिये. यह रहा सबूत. आइएसआइएस पूरी तरह दुष्ट है और उसे रोका जाना चाहिए.’ पत्रकारों की सुरक्षा की पैरोकार ‘द कमेटी टू प्रोटेक्ट जर्नलिस्ट्स’ ने फोले की हत्या की निंदा की है. फोले अमेरिका के स्वतंत्र पत्रकार थे. उन्हें नवंबर 2012 में सीरिया में बंधक बना लिया गया था. ऑनलाइन डाले गये एक वीडियो में अल-कायदा से अलग हुए समूह इसलामिक स्टेट ने फोले को मौत की सजा देने का दावा करते हुए कहा था कि यह काम इराक में अमेरिकी सेना के हस्तक्षेप की सजा है. इस वीडियो की शुरुआत ओबामा द्वारा इसलामिक स्टेट के खिलाफ हवाई हमलों की घोषणा के साथ होती है और इसका शीर्षक आता है ‘अमेरिका के नाम एक संदेश.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें