सितंबर में मोदी की अमेरिका यात्रावाशिंगटन. राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले माह अमेरिका यात्रा पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के इंतजार में हैं. हालांकि, एक सिख मानवाधिकार समूह ने ह्वाइट हाउस में ओबामा के साथ मोदी की मुलाकात को रद्द किये जाने के लिए ऑनलाइन अपील जारी की है. विदेश विभाग की उप प्रवक्ता मैरी हार्फ ने कहा, ‘राष्ट्रपति, मंत्री (विदेश) प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका में अगवानी करने के इंतजार में हैं. हम उनके चुनाव के बाद से लगातार यह बात कह रहे हैं और यही बात अब भी है.’ मोदी की मुलाकात को रद्द करने के लिए न्यू यॉर्क स्थित सिख फोर जस्टिस समूह द्वारा जारी की गयी ऑनलाइन याचिका के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा, ‘मैं समझती हूं कि यह ‘वी दी पीपुल’ याचिकाओं में से एक है. इसमें कुछ फर्जीवाडे की जांच की गयी थी, जिसमें बड़े पैमाने पर गलत संख्याएं भी थीं. मुझे समझ नहीं आ रहा है कि इस शब्द को कैसे कहूं.’ इस याचिका में एसएफजे ने राष्ट्रपति ओबामा से मोदी के साथ सितंबर में होनेवाली उनकी बैठक को रद्द किये जाने की मांग की गयी है. समूह ने 2005 से मोदी के वीजा पर लगे प्रतिबंध संबंधी दस्तावेज भी मांगे हैं. 2005 में अमेरिकी विदेश विभाग ने 2002 के गुजरात दंगों के कारण मोदी को जारी अमेरिकी यात्रा के वीजा को रद्द कर दिया था.
BREAKING NEWS
मोदी का स्वागत का इंतजार कर रहे ओबामा
सितंबर में मोदी की अमेरिका यात्रावाशिंगटन. राष्ट्रपति बराक ओबामा अगले माह अमेरिका यात्रा पर आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत करने के इंतजार में हैं. हालांकि, एक सिख मानवाधिकार समूह ने ह्वाइट हाउस में ओबामा के साथ मोदी की मुलाकात को रद्द किये जाने के लिए ऑनलाइन अपील जारी की है. विदेश विभाग की […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement