24.3 C
Ranchi
Friday, March 29, 2024

BREAKING NEWS

Trending Tags:

राष्ट्रीय औसत की तुलना में कम है रोड घनत्व (संपादित)

झारखंड में रोड घनत्व का हालझारखंड में रोड घनत्व 105.7 वर्ग किमी था, अब बढ़ कर 144.74 वर्ग किमी हुआ है, राष्ट्रीय औसत 182.4 वर्ग किमी हैप्रमुख संवाददातारांची. झारखंड में सड़कों का घनत्व राष्ट्रीय औसत की तुलना में काफी कम है. कुछ माह पहले तो यह और भी कम था. हाल के दिनों में सड़कों […]

झारखंड में रोड घनत्व का हालझारखंड में रोड घनत्व 105.7 वर्ग किमी था, अब बढ़ कर 144.74 वर्ग किमी हुआ है, राष्ट्रीय औसत 182.4 वर्ग किमी हैप्रमुख संवाददातारांची. झारखंड में सड़कों का घनत्व राष्ट्रीय औसत की तुलना में काफी कम है. कुछ माह पहले तो यह और भी कम था. हाल के दिनों में सड़कों की संख्या बढ़ने से रोड घनत्व में वृद्धि हुई है. जानकारी के मुताबिक झारखंड में पहले रोड घनत्व 105.7 वर्ग किमी था, जो अभी बढ़ कर 144.74 वर्ग किमी हो गया है. प्रति 1000 वर्ग किमी में इसकी गणना की गयी है. घनत्व बढ़ने के बाद भी यह राष्ट्रीय औसत से करीब 38 वर्ग किमी कम है. राष्ट्रीय औसत 182.4 वर्ग किमी है. राजधानी रांची के रोड घनत्व का आकलन करने पर पता चला कि यह काफी कम यानी 121.27 वर्ग किमी है. यह स्थिति तब है, जब कई छोटी सड़कों को ट्रांसफर कर रोड में शामिल किया गया है. पहले तो इसका घनत्व मात्र 90.176 वर्ग किमी ही था. रोड घनत्व के मामले में सबसे अव्वल पाकुड़ जिला है. इसका रोड घनत्व 451 वर्ग किमी है. वहीं सबसे कम हजारीबाग जिले में रोड घनत्व 68.86 वर्ग किमी है. पहले हजारीबाग का रोड घनत्व 39.648 वर्ग किमी था. रोड घनत्व की स्थिति (एक नजर में)जिला का नामघनत्वरांची121.27खूंटी164.83गुमला89.92सिमडेगा108.48जमशेदपुर102.04चाईबासा120.35सरायकेला131.57दुमका162.54जामताड़ा195.45गोड्डा206.16साहेबगंज152.60पाकुड़451.90हजारीबाग68.86कोडरमा218.00चतरा98.76गिरिडीह127.32बोकारो98.92धनबाद146.58रामगढ़239.47डालटनगंज120.98लातेहार142.66गढ़वा117.46देवघर213.08

You May Like

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

अन्य खबरें