रांची. भाकपा कार्यालय में कांके इकाई के पूर्व सचिव खालिक अहमद के असामयिक निधन पर शोक व्यक्त किया गया. श्री अहमद 60 साल के थे. वह पिछले कई वर्षों से बीमार थे. उनका निधन 18 अगस्त को हो गया. शहर अंचल कमेटी ने शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि उनके नेतृत्व में कांके क्षेत्र में कई काम किये गये. शोक व्यक्त करनेवालों में अजय सिंह, पावेल कुमार, उमेश नाजीर, वीरेंद्र विश्वकर्मा, मानकी ठाकुर, श्यामल चक्रवर्ती, फरजाना फारुखी, निर्भय सिंह आदि शामिल हैं.