रांची : अस्थायी कर्मचारियों को स्थायी करने की मांग को लेकर 28 अगस्त से विद्युत तकनीकी श्रमिक संघ ने हड़ताल की घोषणा की है. संघ की सोमवार को हुई बैठक में 25 अगस्त को बोर्ड मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है. इसकी जानकारी देते हुए अध्यक्ष अजय राय ने कहा कि 26 अगस्त को काला दिवस मनाया जायेगा व 27 अगस्त को मशाल जुलूस निकाला जायेगा. श्री राय ने कहा कि 28 अगस्त से तीन हजार अस्थायी कर्मचारी हड़ताल पर चले जायेंगे. बिजली व्यवस्था ठप होती है तो इसकी जवाबदेही झारखंड ऊर्जा विकास निगम की होगी.