लॉ यूनिवर्सिटी: उत्साह व उमंग का पहला दिनफैकल्टी व विद्यार्थियों में दिखा उत्साहलाइफ रिपोर्टर @ रांचीलॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की क्लास सोमवार से नगड़ी स्थित नये भवन में शुरू हो गयी. विद्यार्थी उत्साह और उमंग के साथ नये कैंपस में पहुंचे. नये कैंपस को लेकर विद्यार्थियों के साथ-साथ फैकल्टी भी उत्साहित दिखे. नये विद्यार्थी अभिभावकों के साथ यूनिवर्सिटी पहुंचे. सबसे पहले मोबाइल से एडमिनिस्ट्रेटिव बिल्डिंग की तसवीरें ली. इसके बाद घूम-घूम कर भवन को देखा. संसाधन की कमियों के बीच पढ़ाई शुरू हो गयी. नये विद्यार्थी पहली क्लास करने को लेकर काफी उत्साहित थे. पहले दिन सभी सेमेस्टर के अलावा एलएलएम व पीएचडी की भी कक्षाएं शुरू हो गयीं. ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ: नये सत्र के विद्यार्थियों के लिए लॉ यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में ओरिएंटेशन प्रोग्राम हुआ. इसमें विद्यार्थियों को यूनिवर्सिटी के नियमों की जानकारी दी गयी. कुलपति प्रो. बीसी निर्मल ने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की. कार्यकारी रजिस्ट्रार नरेंद्र नरोत्तम ने परीक्षा के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. डॉ के श्यामला और कौशिक बागची ने विद्यार्थियों को मूट कोर्ट व कोर्ट रूम एक्सरसाइज के बारे में बताया. कार्यक्रम में सहायक डीन डॉ प्रथा प्रतिम मित्रा, एमआरएस मूर्ति, एम मयंक, डॉ शबरी बंदोपाध्याय, डॉ श्वेता मोहन आदि शामिल हुए. अभिभावक भी हैं चिंतित : कई अभिभावक अपनी बेटियों के साथ यूनिवर्सिटी पहुंचे. वे सुरक्षा को लेकर चिंतित थे. कुछ अभिभावक ने यूनिवर्सिटी के कार्यकारी रजिस्ट्रार से मुलाकात कर छात्रावास में सुरक्षा को लेकर बातचीत की. अभी इसका निर्माण बाकी : कुलपति व रजिस्ट्रार आवास, ऑडिटोरियम, मूट कोर्ट, लड़कों का छात्रावास, यूनिवर्सिटी का मुख्य गेट और मुख्य गेट से सड़क निर्माणसिक्यूरिटी गार्ड उपलब्ध कराने में परेशानी : यूनिवर्सिटी के कार्यकारी रजिस्ट्रार नरेंद्र नरोत्तम ने बताया कि फंड नहीं होने से लड़कियों को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराने में काफी परेशानी हो रही है. हालांकि, विवि प्रशासन की ओर से चार गार्ड रखे गये हैं.लाइब्रेरी शाम छह बजे बंद हो जाती है : श्री नरोत्तम ने बताया कि पुराने भवन में लाइब्रेरी रात के नौ बजे तक खुली रहती थी, लेकिन यहां शाम छह बजे तक बंद कर दिया जाता है. प्रशासन ने सुरक्षा मुहैया कराया : जिला प्रशासन की ओर से नये भवन में सुरक्षा मुहैया करा दिया गया है. पुलिस लाइन से 10 पुलिसकर्मियों की तैनाती कर दी गयी है. कांके थाना की पैट्रोलिंग गाड़ी भी गश्त कर रही है……………………………..क्या कहते हैं पुराने विद्यार्थीनये भवन में क्लास करने में भी मजा आ रहा है. गैलेरी क्लास रूम है. पुराने भवन में छोटे-छोटे क्लास रूम थे. यहां सारे क्लास रूम बड़े हैं.बिन्नीयहां क्लास रूम अच्छे हैं. पुराने वाले हॉस्टल में भी सुविधाएं थीं. लेकिन, यहां के हॉस्टल में कमरे भी बड़े हैं. हॉस्टल में सप्लाइ पानी की भी सुविधा है.रिमझिमक्या कहते हैं नये विद्यार्थी:नया कैंपस काफी सुंदर है. नये कैंपस में क्लास करने को लेकर काफी उत्साहित हूं. क्लासेज शुरू हो चुकी हैं. विनेश मारनपहली क्लास है. काफी एक्साइटेड हूं. भवन काफी सुंदर है. पहला दिन है इसलिए मम्मी-पापा के साथ यूनिवर्सिटी आयी हूं.शुभाक्या कहते हैं कुलपति:कैंपस शिफ्ट हो गया है, लेकिन अभी भी कई काम शेष हैं. फंड की कमी है. जिस वजह से थोड़ी परेशानी हो रही है. हालांकि, हमने सारे कॉरपोरेट जगत को पत्र भेजकर सहयोग की मांग की है. 50 करोड़ रुपये दिया गया था, जो खत्म हो गया. सरकार ने 15 करोड़ रुपये देने के लिए अपनी सैद्धांतिक सहमति दे चुकी है.डॉ प्रो बीसी निर्मल, कुलपति एनएलयू रांची
BREAKING NEWS
भावी वकीलों को मिला नया भवन
लॉ यूनिवर्सिटी: उत्साह व उमंग का पहला दिनफैकल्टी व विद्यार्थियों में दिखा उत्साहलाइफ रिपोर्टर @ रांचीलॉ यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों की क्लास सोमवार से नगड़ी स्थित नये भवन में शुरू हो गयी. विद्यार्थी उत्साह और उमंग के साथ नये कैंपस में पहुंचे. नये कैंपस को लेकर विद्यार्थियों के साथ-साथ फैकल्टी भी उत्साहित दिखे. नये विद्यार्थी अभिभावकों […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement