11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मांगें पूरी होने तक जारी रहेगा आंदोलन

पांच सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर बैठे सपा नेता केपी यादवनगरऊंटारी (गढ़वा). राशन कार्ड वितरण सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता केपी यादव का आमरण अनशन प्रारंभ हो गया है. अपने घोषणा क्रम के अनुसार सपा नेता 16 अगस्त की शाम छह बजे से आमरण अनशन पर हैं. सपा नेता […]

पांच सूत्री मांगों को लेकर अनशन पर बैठे सपा नेता केपी यादवनगरऊंटारी (गढ़वा). राशन कार्ड वितरण सहित पांच सूत्री मांगों को लेकर समाजवादी पार्टी के नेता केपी यादव का आमरण अनशन प्रारंभ हो गया है. अपने घोषणा क्रम के अनुसार सपा नेता 16 अगस्त की शाम छह बजे से आमरण अनशन पर हैं. सपा नेता केपी यादव ने बताया कि विगत वर्ष 18 से 27 अगस्त तक अनुमंडल कार्यालय के समक्ष आमरण अनशन पर थे. इसके बाद भी राशन कार्ड वितरण व पेंशन की मांगों को प्रशासन द्वारा दो माह के अंदर कार्यवाही करने का लिखित आश्वासन दिया गया था. लेकिन 11 माह बीत जाने के बाद भी आज तक राशन कार्ड का वितरण नहीं किया गया. उन्होंने महामहिम राष्ट्रपति, महामहिम राज्यपाल, मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव झारखंड सरकार सहित जिले के अधिकारियों को पत्र प्रेषित कर कहा था कि आगामी एक माह में राशन कार्ड वितरण का कार्य पूरा कर लेने, वृद्धावस्था, विधवा व विकलांग पेंशन के पात्र आवेदकों को प्रखंडवार पेंशन शिविर लगा कर पेंशन राशि वितरित करने, भूमि अधिग्रहण अधिनियम 2013 का अनुपालन करते हुए नगरऊंटारी से विशुनपुर व केतार से कांडी तक सड़क तथा अन्य सड़कों की चौड़ीकरण एवं निर्माण में जाने वाली जमीन के लिए प्रत्येक प्रभावित किसान को मुआवजा राशि तय करके निश्चित समय सीमा के अंदर भुगतान सुनिश्चित किया जाये. यदि 15 अगस्त तक उक्त मांगे नहीं मानी गयी, तो विवश होकर 16 अगस्त से से अनशन पर बैठना पड़ेगा. इसकी अग्रिम सूचना दे दी थी. लेकिन प्रशासन द्वारा इस दिशा में कार्रवाई नहीं किये जाने पर सपा नेता केपी 16 अगस्त से आमरण अनशन पर पुराना कचहरी के निकट स्थित यात्री सेठ पर आमरण अनशन पर बैठे हैं. अनशन पर बैठने से पूर्व सपा कार्यकर्ताओं ने गोंसाई बाग से जुलूस निकाल कर मुख्य मार्ग से होते हुए आमरण स्थल तक गये. हनुमान मोड़ स्थित डॉ लोहिया की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद केपी यादव का अनशन प्रारंभ हुआ. आमरण अनशन स्थल पर बाबूलाल शोमंवशी, विंदेश्वर प्रसाद, अहमद रजा, सत्यनारायण प्रसाद सहित बड़ी संख्या में सपा कार्यकर्ता उपस्थित हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें