फोटो है मांडर 1 मृतक का- परिजनों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायीमांडऱ मारपीट में घायल थाना क्षेत्र के टांगरबसली गांव निवासी बेलासियुस एक्का (18) की शनिवार शाम पांच बजे मौत हो गयी. मारपीट का कारण बेलासियुस एक्का के भाई निकोदिन एक्का द्वारा एक शादीशुदा महिला को घर से भगा लिया जाना बताया जाता है. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया. जानकारी के अनुसार 15 अगस्त की रात 11 बजे कुछ लोग बेलासियुस के घर पहुंचे. वे उसके भाई निकोदिन एक्का को ढूंढ़ रहे थे. उनका कहना था कि निकोदिन एक शादीशुदा महिला को भगा कर लाया है. भाई के संबंध में पूछताछ करने के दौरान उन लोगों ने बेलासियुस एक्का, बड़े पीयूष एक्का व भाभी सीमा के साथ मारपीट की. घटना के बाद शनिवार को बेलासियुस दिन भर ठीक रहा. शाम में अचानक वह घर में बेहोश हो गया. थोड़ी देर बाद उसकी मौत हो गयी. इस संबंध में परिजनों ने कुडू के अखड़ा टोली पिंटू उरांव समेत 18-20 लोगों के खिलाफ मांडर थाना में हत्या की नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है़
BREAKING NEWS
घायल युवक की मौत…ओके
फोटो है मांडर 1 मृतक का- परिजनों ने हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायीमांडऱ मारपीट में घायल थाना क्षेत्र के टांगरबसली गांव निवासी बेलासियुस एक्का (18) की शनिवार शाम पांच बजे मौत हो गयी. मारपीट का कारण बेलासियुस एक्का के भाई निकोदिन एक्का द्वारा एक शादीशुदा महिला को घर से भगा लिया जाना बताया जाता है. […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement